Breaking News

अम्बेडकर नगर न्यूज पत्रकार पर जानलेवा हमला करने वाले को पुलिस ने हमले में शामिल चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल 

संवाददाता आलापुर अम्बेडकर नगर

अम्बेडकर नगर जिले के थाना राजेसुल्तानपुर अंर्तगत ग्राम जयसिंहपुर निवासी पत्रकार राजकुमार मौर्य को वृहस्पतिवार शाम करीब 6:30 बजे के आसपास गांव के निकट ही हमलावरों द्वारा गोली मारकर हत्या का प्रयास किया गया था

The person who carried out the fatal attack on Ambedkar Nagar News journalist was arrested by the police. Four accused involved in the attack were arrested and sent to jail.

हमले में शामिल चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ द्वारा अपराध व अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु व वाछिंत अभियुक्तों की गिरफ्तारी के संबंध मे चलाये जा रहे अभियान के अनुपालन में अपर पुलिस अधीक्षक एवं क्षेत्राधिकारी आलापुर रामबहादुर सिंह व थानाध्यक्ष विजय प्रताप तिवारी के नेतृत्व में दिनांक 29.06.2024 को उपनिरीक्षक अंजनी कुमार व थाना से गठित पुलिस टीम मय स्वाट टीम/सर्विलांस टीम के थाना से रवाना होकर मुखविर खास सूचना व वैज्ञानिक तरिको का प्रयोग कर मु0अ0सं0 191/24 धारा 147/148/149/307/504/3/25 IPC थाना राजेसुल्तानपुर के सम्बन्धित मुकदमें में प्रकाश में आये अभियुक्तगण 1. अभिषेक शुक्ला उर्फ लिटिल शुक्ला पुत्र अनिल शुक्ला निवासी ग्राम भरतपुर थाना राजेसुल्तानपुर 2. अंशल तिवारी उर्फ सूरज तिवारी पुत्र जितेन्द्र तिवारी निवासी ग्राम गोपालपुर सिंघलपट्टी थाना राजेसुल्तानपुर 3. शिवम दूबे पुत्र दिवाकर दूबे निवासी ग्राम सैथुआ थाना राजेसुल्तानपुर 4. रंगीला उर्फ रजत वर्मा पुत्र रमेश वर्मा निवासी ग्राम सिंघलपट्टी थाना राजेसुल्तानपुर को देवलर चौराहा के पास समय करीब 08.10 बजे गिरफ्तार किया गया व जामा तलाशी से अभिषेक शुक्ला उर्फ लिटिल शुक्ला से घटना में प्रयोग हुआ एक अदद तमंचा 315 बोर व घटना में प्रयोग 02 अदद मोटरसाईकिल UP85AJ1095 व UP50P0124 बरामद हुई ।

The person who carried out the fatal attack on Ambedkar Nagar News journalist was arrested by the police. Four accused involved in the attack were arrested and sent to jail.

जिसके आधार पर अभियोग उपरोक्त में 3/25 आर्म्स एक्ट की बढ़ोत्तरी की गयी अभियुक्तगण उपरोक्त को आवश्यक कार्यवाही कर न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया गया। थानाध्यक्ष विजय प्रताप तिवारी ने बताया कि विवेचनात्मक कार्यवाही प्रचलित है अन्य अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु सार्थक प्रयास किये जा रहे है।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स