Etawah News: कस्बा बसरेहर में व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष का जोरदार स्वागत।
संवाददाता रिषीपाल सिंह
इटावा स्थानीय कस्बा बसरेहर में व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष श्री बनवारी लाल जी कंछल का कस्बा आगमन पर भव्य स्वागत किया गया आज सुबह लगभग 11:00 बजे श्री बनवारी लाल जी कंचन प्रदेश अध्यक्ष व्यापार मंडल कानपुर से चलकर बसरेहर कानपुर पहुंचने पर कस्बा के व्यापारियों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया, तथा अध्यक्ष जी के कस्वा बसरेहर आगमन पर धन्यवाद देते हुए व्यापारियों ने कहा कि आपके आगमन से हम सब का मनोबल बढ़ा है कुछ व्यापारी कोरोना के चलते व्यापार में घाटे में चल रहे है घाटे में चलने वाले व्यापारियों को अध्यक्ष जी ने आश्वासन दिया कि समय बदलेगा और आप फिर उसी जगह होने केवल समय का इंतजार करें ।
स्वागत करने वालों में प्रमुख रूप से व्यापार मंडल इकाई बसरेहर के अध्यक्ष अशोक कुमार पोरवाल के नेतृत्व में स्वागत किया गया जिसमें प्रमुख रुप से इब्राहिम मंसूरी, पिंकू मिश्रा, लतीफ खान मंसूरी, समालुद्दीन मंसूरी, अशोक कुमार, विकास कुमार, अनंतराम शाक्य, सोहेल खान मंसूरी आदि ने श्री बनवारी लाल जी का गर्मजोशी से स्वागत किया।




