Etawah News : संस्था “अधिकारों की ताकत” ने निःशुल्क रक्त शर्करा जांच शिविर का किया आयोजन

गुलशन कुमार इटावा: आज रविवार को “अधिकारों की ताकत” की संपूर्ण कार्यकारिणी द्वारा समाजिक दूरी का पालन करते हुए “गांधी चबूतरा देशरमऊ” पर निःशुल्क रक्त शर्करा जांच शिविर (Free Blood sugar checkup camp) का आयोजन किया गया। आयोजन में सभी जांचे जिले की विश्वशनीय लैब पैथ काइंड लैब द्वारा की गयीं। लैब के प्रमुख मंजेश कुमार ने बताया कि भाग दौड़ भरी जीवन शैली एवं अनुपयुक्त खान पान के कारण इस रोग की अधिकता बढ़ गई है। अतः स्वस्थ जीवन के लिए समय समय पर जांच करवाना अति आवश्यक है।
शिविर के आयोजन में प्रदेश अध्यक्ष महाशक्ति, जिला उपाध्यक्ष फार्मेसी विंग आशीष कुशवाहा, पवन श्रीवास्तव, मंजेश कुमार, अनमोल कुशवाह, निखिल कुशवाहा व संजय गुप्ता आदि उपस्थित रहे।
शिविर में ग्रामवासियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। ग्राम प्रधान कपिल देव जी ने संस्था के कार्यों की सराहना की। जांच के बाद मरीजों ने आयोजकों को शुभाशीष दिया और कहा की आज के इस मंहगाई के दौर में जांच/इलाज कराना मुश्किल होता है लेकिन इस शिविर के कारण उनका फ्री में चेकअप हो गया।