आगरा: कलवारी ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधान श्री हुकुम सिंह द्वारा नवरात्री के चलते विशाल भंडारे का आयेजन किया गया, भंडारे मे कई गाँव के लोगो का आमंत्रण किया गया, भंडारा मे कलवारी, अमरपुरा, विलासगंज, मघटई, सुनारी आदि गाँव के लोग उपस्थित रहे व भंडारे के प्रशाद का लाभ लिया, इस दौरान ग्राम प्रधान ने कलवारी से देवी माता के मंदिर तक ढ़ोल-लगाड़ो से पदयात्रा भी निकली व माता के मंदिर पर महिलाओ द्वारा भजन-कीर्तन का भी आयोजन किया गया।

ग्राम प्रधान श्री हुकुम सिंह ने बताया की भंडारा का आयोजन भूदेवी डिग्री कॉलेज के पास स्थित माँ चामुंडा देवी मंदिर पर किया गया।

भंडारा इस साल नवरात्री के अवसर पर किया गया और आगे भी हर साल करने का प्रयास करेंगे, और वही प्रधान के सहयोगी भाजपा नेता श्री सलीम खान अब्बास को भंडारे की व्यवस्था का देख-रेख का जिम्मा मिला।

उन्होंने बताया की भंडारा बहोत ठीक चला सभी को माता रानी के भंडारे का प्रशाद मिला, कई गाँव के लोग भंडारे मे सामिल हुऐ और मुझे माता रानी के सौभाग्य से भंडारे की व्यवस्था का जुम्मा मिला था और हमारे साथ ग्राम प्रधान हुकुम सिंह, समाजसेवी रमेश चंद्र लोधी, बहादुर सिंह, अजय राजपूत, महेश राजपूत, राकेश राजपूत, निहाल सिंह राजपूत, मनोज राजपूत, कमलेश राजपूत, भूप सिंह मेघ सिंह, अभिषेक राजपूत आदि समस्त लोग उपस्थित रहे।