अहमदाबाद से कन्नौज पहुंची पहली श्रमिक एक्सप्रेस- श्रमिको में दिखी खुशी, भूख प्यास से थे बेहाल

मनोज कुमार राजौरिया : अहमदाबाद से 1200 श्रमिकों को लेकर श्रमिक स्पेशल ट्रेन गुरुवार को दोपहर कन्नौज पहुंची। यहां आने वालों में प्रदेश के 37 अलग-अलग जिलों के लोग शामिल हैं। यह सभी लोग अहमदाबाद से यहां लाए गए हैं। कन्नौज से उनको अलग-अलग 45 बसों से उनके घर भेजने की व्यवस्था की गई । दोपहर में अपने निर्धारित समय से ढाई घंटे देरी से पहुंची ट्रेन से सभी सवारियों को एक-एक करके उतारा गया।
सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सभी को प्लेटफार्म पर बने सफेद गोले से होकर ही बाहर निकाला गया। टिकट काउंटर के पास मौजूद मेडिकल टीम ने सभी की थर्मल स्क्रीनिंग की। उसके बाद उन्हें पर्चा दिया गया। उस पर्चा को दिखाने पर ही उन्हें उनके जिले के लिए जाने वाली बस में बैठने की मंजूरी दी गई। बसों के पास भी प्रशासन की टीम मौजूद रही। स्टेशन से निकलते ही प्रवासियों को उनके जिले की बसों में बैठा दिया गया।
★ स्टेशन और बसों का किया गया सेनेटाइज्ड
स्टेशन के बाहर, रोडवेज स्टैंड और जीटी रोड पर खड़ी की गई बसों का सेनेटाईज़ेशन कराया गया। संक्रमण की रोकथाम के लिए लोगों पर छिड़काव कराया गया। श्रमिकों को ध्यान में रखते हुए स्टेशन पर भी छिड़काव किया गया। स्टेशन के पूरे कैम्पस को फायर ब्रिगेड की टीम ने सेनेटाइज्ड किया।
★ उतरते ही भूख-प्यास से दिखे बेचैन
अहमदाबाद से लम्बा सफर तय करके यहां पहुंचे लोग परेशान दिखे। स्टेशन पर ही वह भूख-प्यास से बेचैन दिखे। खाने को तुरंत तो कुछ नहीं मिला, पानी के टैंकर से प्यास ज़रूर बुझाई। बाहर फल के ठेला पर जो मिला उसे खरीद कर भूख मिटाई। इन मजदूरों ने बताया कि बड़ों से ही नहीं बच्चों तक का किराया लिया गया है।
★ इन जिलों के लोग शामिल
अहमदाबाद से श्रमिक एक्सप्रेस से यहां आने वालों में कन्नौज के अलावा, गाजीपुर, कुशीनगर, गोरखपुर, चंदौली, जौनपुर, फतेहपुर, हमीरपुर,कानपुर, उन्नाव, सुल्तानपुर, मैनपुरी, आगरा, फिरोजाबाद, लखनऊ, अम्बेडकर नगर, अयोध्या, गोंडा, बलरामपुर, आजमगढ़, बलिया, सन्त कबीर नगर, बस्ती,इटावा, औरैया, ओरई, जालौन, देवरिया, अमेठी, प्रतापगढ़, मऊ, महराजगंज, रायबरेली, फर्रुखाबाद के लोग हैं।