Breaking Newsबिहार

Vaishali News : गैस सिलेंडर मे आग लगने के कारण पुरा घर जलकर हो गया राख

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार : वैशाली हाजीपुर जंदाहा मुख्य मार्ग स्थित बराँटी गाँव निवासी पारस राय के घर मे संध्या8बजे मे खाना बनाने के क्रम मे अचानक गैस सिलेंडर मे आग पकड़ लिया जिससे घर मे भयंकर आगं लग गया।

गैस सिलेंडर मे आग लगने के कारण पुरा घर जलकर हो गया राख

किसी ने अग्निशमन को फोन पर सूचना दिया जबतक अग्नि शमन गाड़ी पहुंची तब तक पूरा घर जल कर खाक हो गया था।उसके बाद अग्निशमन दस्ता ने अन्य घर जलने से बचा लिया है।समाचार लिखे जाने तक क्षति हूई समान का आंकलन जारी था आग लगने से गाऔव मे हड़कंप मच गया था।

The entire house burned to ashes due to a fire in the gas cylinder

अग्नि कांड स्थल पर हजारों की संख्या मे लोग उपस्थित हो गये कुछ देर के लिए सभी लोग भयभीत हो उठे किसी ने कह दिया कि सिलेंडर ब्लास्ट हो सकता है आपस मे ग्रामीण इधर से उधर भागने लगे।कुछ देर के बाद बराँटी थाना अपने दस्ते के साथ घटना स्थल पर पहुंच ग्ए थे।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स