मकान में अचानक लगी आग की चपेट में आने से व्यवसाई की पत्नी गंभीर रूप से झुलसी
संवाददाता-पंकज कुमार । अम्बेडकर नगर जिले के तहसील आलापुर क्षेत्र के निकट जहांगीरगंज थाना क्षेत्र के स्थानीय कस्बे में रिहायसी मकान में अचानक लगी आग की चपेट में आने से व्यवसाई की पत्नी गंभीर रूप से झुलस गई।वहीं पत्नी को बचाने व आग बुझाने में व्यवसाई भी आंशिक रूप से झुलस गया।स्थानीय लोगों ने दोनों को तत्काल निजी वाहन से जिला अस्पताल ले गये।गम्भीर हालत होने से दोनों को चिकित्सकों ने लखनऊ रिफर कर दिया।
प्राप्त विवरण के अनुसार जहांगीरगंज थाना क्षेत्र के स्थानीय कस्बे में यूनियन बैंक बिल्डिंग के निचले हिस्से में बिस्किट,नमकीन आदि का व्यवसाय करने वाले व्यवसायी दीपक मौर्य का कस्बे में ही आवास है।मंगलवार की दोपहर को अचानक लगी आग पलक झपकते ही पूरे कमरे में लग गयी। जिससे गृहस्थी का सब सामान जलकर नष्ट हो गया।आग से 25 वर्षीय पत्नी ममता बुरी तरह झुलस गयी।जिसे बचाने के चक्कर में व्यवसाई दीपक भी आंशिक रूप से झुलस गए।
आग लगने का कारण शार्ट सर्किट होना बताया जा रहा है।सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस भी पहुंचकर बचाव कार्य में जुटी।फोन के जरिए बिजली सप्लाई बंद करवा कर स्थानीय लोगों ने आग पर काबू किया।गंभीर रूप से घायल व्यवसाई की पत्नी ममता को जिला अस्पताल ले गये।जहां गम्भीर हालत होने से चिकित्सकों ने लखनऊ के लिए रिफर कर दिया है।