मेरठ न्यूज: थाना लिसाड़ी गेट पुलिस द्वारा चरस के साथ अभियुक्तगण गिरफ्तार।

संवाददाता: रेनू
मेरठ जिले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद मेरठ व पुलिस अधीक्षक नगर जनपद मेरठ व क्षेत्राधिकारी कोतवाली के निर्देशों के अनुक्रम में थाना लिसाडी गेट मेरठ पुलिस द्वारा सक्रिय अपराधियों/वारंटियों/वांछितों की तलाश हेतु उनके घर/ठिकानों एवं सम्भावित स्थानों पर टीमें बनाकर दबिश दी गयी जिसमें दबिश के दौरान अभियुक्त शाहरूख पुत्र महराज निवासी बन्नी सराय कुरैशियान मस्जिद के पास थाना कोतवाली मेरठ को 200 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार कर अभियुक्त शाहरूख के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया व अभियुक्त व इरफान पुत्र निजामुद्दीन निवासी राधने वाली गली थाना लिसाडी गेट मेरठ को 200 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया गया अभियुक्त के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया व मन्टू उर्फ अरमान पुत्र जाकिर निवासी गढढो वाली मस्जिद गली नंबर 5 थाना लिसाडी गेट मेरठ को 250 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार कर अभियुक्त के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया व अभियुक्त व सलमान पुत्र लियाकत निवासी गली नंबर 5 (L) शालीमार गार्डन थाना लिसाडी गेट मेरठ को 250 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार कर अभियुक्त के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया व शकील पुत्र शब्बीर निवासी गली नंबर 23 L अहमदनगर थाना लिसाडी गेट मेरठ को 350 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार कर अभियुक्त के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया व आस मौहम्मद पुत्र याकूब निवासी गली नंबर 25 आशियाना कालोनी थाना लिसाडी गेट मेरठ को 350 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार कर अभियुक्त के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया।