Breaking Newsउतरप्रदेशकरियर & जॉब

चिराग यूथ फाउंडेशन की तरफ से ठाकुर फुटवियर कंपनी को मिला आगरा रत्न अवॉर्ड

आगरा। चिराग यूथ फाउंडेशन की तरफ से आज पंचकुइयां स्थित माथुर वैश्य महासभा भवन में आगरा रत्न अवार्ड का आयोजन किया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि आगरा सांसद एसपी सिंह बघेल,विधायक योगेंद्र उपाध्याय,अध्यक्ष पूरन डाबर, आदि मौजूद रहे।

Thakur Footwear Company received Agra Ratna Award from Chirag Youth Foundation

आज समाजसेवियों को आगरा रत्न अवार्ड से नवाजा गया आगरा में फुटवियर इंडस्ट्रीज के मशहूर ठाकुर फुटवियर कंपनी के नरेंद्र त्रिलोकानी को आज आगरा रत्न अवार्ड से नवाजा गया मीडिया से बात करते हुए नरेंद्र त्रिलोकानी ने बताया कि वह काफी टाइम से छोटे उद्योग पतियों को आगे बढ़ाने का कार्य कर रहे हैं , जिसमें वह सिखाते हैं कि किस तरह से हम अपने काम को आगे पहुंचाएं और साथ ही किस तरह से हम

Thakur Footwear Company received Agra Ratna Award from Chirag Youth Foundation

युवाओं को शूज इंडस्ट्री में कामयाबी हासिल करवाएं उन्होंने कहा मुझे यह अवार्ड पाकर बहुत खुशी महसूस हो रही है और मैं इसी तरह आगे भी इस तरह के कार्य करता रहूंगा और मैं चिराग यूथ फाउंडेशन का शुक्रिया करता हूं जिसने आज मुझे आगरा रत्न अवार्ड से नवादा ।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स