
संवादाता प्रताप सिंह आजाद
आगरा समाचार । जिलाधिकारी महोदय श्री नवनीत सिंह की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस तहसील फतेहाबाद में संपन्न हुआ। संपूर्ण समाधान दिवस में कुल 24 शिकायतें पत्र प्राप्त हुई, जिसमें से एक शिकायत पत्र का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया।
जिलाधिकारी महोदय ने प्राप्त शिकायत पत्र पर संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि शिकायतों का निस्तारण समयबद्ध तथा गुणवत्तापूर्ण ढंग से किया जाये। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि शिकायतों के निस्तारण में किसी भी प्रकार की लापरवाही पाई जाती है तो, सम्बन्धित की जिम्मेंदारी तय कर उसके विरूद्ध कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी।
समाधान दिवस के मौके पर मुख्य चिकित्साधिकारी अरूण कुमार श्रीवास्तव, उप जिलाधिकारी फतेहाबाद श्री जे0पी0 पाण्डेय, तहसीलदार श्री आशीष कुमार त्रिपाठी सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।