
दिलीप कुमार इटावा। शहर और जिले भर आगामी त्योहारों को देखते हुए संदिग्ध लोगों की तलाश में अभियान चलाया गया। एसएसपी श्री आकाश तोमर के निर्देश पर भारी पुलिस बल सड़क पर संदिग्ध वहां व्यक्तियों की चेकिंग करते नजर आए। जिले की प्रमुख सड़को और हाईवे को घेरकर वाहन चेकिंग की गई और संदिग्धों की तलाश की गई।
जनपद में अपराध और अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस ऐसे लोगों की तलाश कर सख्त कार्रवाई कर रही है। शहर के विभिन्न थानो के भीड़भाड़ वाले स्थानो पर भारी पुलिस बल के साथ संदिग्ध व्यक्तियों एवं संदिग्ध वाहनों की सघन चेकिंग की गई।
साथ ही कोविड-19 की रोकथाम हेतु मास्क न लगाने वाले व्यक्तियों से जुर्माना भी वसूला गया। लोगों को सामाजिक दूरी के प्रति जागरूक किया गया। पुलिस द्वारा लोगों को मास्क भी वितरित किये गये। इसके अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार शहर के सभी चेक पोस्टों एव भीड़भाड़ वाले स्थानों पर संदिग्ध व्यक्तियों तथा वाहनों की सघन चेकिंग की गई।