संवाददाता पंकज कुमार । अंबेडकर नगर जिले के बसखारी थाना क्षेत्र अंतर्गत स्थित श्री हीरालाल जायसवाल इंटर कॉलेज में पीएससी की बटालियन 20 कंपेन की थी ड्यूटी के दौरान ही है जब आज सुबह लगभग 6:30 बजे जवानों ने ड्यूटी पर जाने के लिए जगाने के लिए पहुंचे तो देखा कि जंगल से लटकता हुआ लाश जवान का देखते ही हलचल का माहौल बन गया। विद्यालय परिसर में भी अफरा-तफरी का माहौल सा बन गया।

मौके पर कई सर्किल के सीओ स्थानीय थाना पहुंचा
।सूचना पर पहुंचे पुलिस कप्तान आलोक प्रियदर्शी ने घटनास्थल का जायजा लेते हुए मीडिया वार्ता करते हुए मृतक जवान के बारे में प्रथम दृष्टा आत्महत्या की आशंका जताई है।
फिलहाल पोस्टमार्टम के बाद ही सारी सच्चाई सामने आ सकेगी और परिवारजनों को घटना की सूचना दे दी गई है। मृतक जवान का हेड कांस्टेबल रामानंद राम निवासी ग्राम कोठिया पोस्ट मनोहर थाना मोहम्मदाबाद जिला मऊ के रूप में हुई। फिलहाल मृतक के भाई रमाशंकर सगे संबंधियों के साथ पहुंचे जबकि अभी मृतक जवान की पत्नी बच्चे के आने का इंतजार हो रहा है।घटनास्थल पर पहुंचे मृतक के छोटे भाई रमाशंकर ने आशंका जताई है।
घटना की सूचना सीओ सिटी नवीन कुमार सिंह,थानाध्यक्ष पीएन तिवारी मय फोर्स के साथ घटनास्थल का जायजा लिया इस दौरान किछौछा चौकी इंचार्ज जितेंद्र सिंह कांस्टेबल अनिल कुमार अरविंद कुमारमौजूद रहे ।वहीं घटना की सूचना पर आजमगढ़ से सहायक सेनानायक मोहम्मद रिजवान क्वार्टर मास्टर रूपेश कुमार एडिशनल क्वार्टर मास्टर इंदर राम सूबेदार मेजर नबी मोहम्मद कंपनी प्रभारी धनंजय शुक्ला सूचना पर पहुंचे बसखारी थाना अध्यक्ष पीएन तिवारी मैं फोर्स के साथ इस दौरान किछौछा चौकी इंचार्ज जितेंद्र सिंह कांस्टेबल अनिल कुमार रामबली करण सिंह अरविंद सरोज आदि लोग मौजूद रहे।