Breaking Newsबिहार: बेतिया

Bihar news जिले में एक साथ 46 पंचायतों में कार्यान्वित योजनाओं/कार्यक्रमों की करायी गयी औचक जाँच

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया

मुख्य सचिव, बिहार एवं जिलाधिकारी, कुंदन कुमार के निदेश के आलोक में जिलान्तर्गत पंचायतों में कार्यान्वित विभिन्न योजनाओं/कार्यक्रमों की लगातार औचक जांच करायी जा रही है तथा समस्याओं को दूर किया जा रहा है।

इसी क्रम में आज जिले की 46 पंचायतों में कार्यान्वित योजनाओं/कार्यक्रमों की औचक जाँच वरीय अधिकारियों से करायी गयी। जिन पंचायतों में औचक जांच करायी गयी, उनमें मेहनौल, महिपुर भतौड़ा, डरौल, बैकुण्ठवा, भैंसही पाड़रखाप, बांसगांव मंझरिया, बरदाहा, औवरैया, पश्चिमी तुरहापट्टी, खुटवनिया जरलपुर, बासोपट्टी, दनियाल परसौना, बेलवा लखनपुर, गोनौली डुमरा, डुमरी, बैठनिया भानाचक, बखरिया, बहुअरवा, मुशहरी सेनुवरिया, महनाकुली, बरवा सेमरा घाट, धोकराहां, सूर्यपुर, बलुआ भवानीपुर, भैंसही पोखरिया, चुहड़ी, मनवा परसी, बगही बसवरिया, मंझरिया, डमरापुर, लक्षनौता, माधोपुर, शिकारपुर, कठिया मठिया, रायबारी महुअवा, परसा बनचहरी, बैरागी सोनवर्षा, सोनखर, सोहसा, खैरवा, मोतीपुर, जगीराहां, खोतहवा, तमकुहा, सेमरा लबेदाहा एवं सौराहा शामिल हैं।

जांच अधिकारियों में बालेश्वर प्रसाद, श्रीमती सुधा रानी, अशोक कुमार तिवारी, मो0 सरफराज, अनिल कुमार, मनीष कुमार, श्रीमती मयंक सिंह, राजीव कुमार, राजकुमार सिन्हा, अभय कुमार, ब्रजभूषण कुमार, किशोर आनंद, लालदेव रजक, अनंत कुमार, अंकित राज आदि शामिल रहे।Bihar news जिले में एक साथ 46 पंचायतों में कार्यान्वित योजनाओं/कार्यक्रमों की करायी गयी औचक जाँच

जांच अधिकारियों द्वारा पंचायतों में उर्वरक प्रतिष्ठान/दुकान की औचक जांच सहित हर घर नल का जल, घर तक पक्की नाली गली, प्राथमिक/माध्यमिक/हाईस्कूल, एससी/एसटी/ओबीसी/अल्पसंख्यक छात्रावास, स्वास्थ्य सुविधा, आंगनबाड़ी केन्द्र, सामाजिक सुरक्षा पेंशन वितरण, पीडीएस, सड़क, अधिप्राप्ति केन्द्र, मनरेगा, आवास योजना, पंचायत सरकार भवन, दाखिल-खारिज, जमाबंदी, लगान रसीद, बंदोबस्त, बंदोबस्त अभिलेखों की डाटा इन्ट्री आदि की गहनता से निरीक्षण किया गया।

जिलाधिकारी द्वारा जांच अधिकारियों को निदेश दिया गया था कि सभी निरीक्षी पदाधिकारी आवंटित पंचायत अंतर्गत उर्वरक के दुकान/प्रतिष्ठान का अनिवार्य रूप से निरीक्षण करेंगे। हर घर नल का जल के तहत योजना की स्थिति एवं उसका रख-रखाव, अंतिम छोर पर अवस्थित घरों तक जलापूर्ति का निरीक्षण, अतिरिक्त पानी या पानी के रिसाव का निरीक्षण सहित ग्रामीणों से फीडबैक एवं फोटोग्राफ्स प्राप्त करेंगे। घर तक पक्की नाली गली योजना की स्थिति एवं उसका रख-रखाव, नाला के अंतिम छोर तक नाली का निर्माण एवं सोक पीट की स्थिति आदि का गहन निरीक्षण करेंगे।

पंचायत में संचालित प्राथमिक/माध्यमिक/हाईस्कूल में छात्रों की उपस्थिति, शिक्षकों की उपस्थिति, भवन की स्थिति, लड़कों तथा लड़कियों के लिए शौचालय, पेयजल, बिजली, वर्दी, स्कूल की किताबें, मुख्यमंत्री किशोरी स्वास्थ्य योजना, साईकिल, पुस्तकालय, कम्प्यूटर कक्ष, प्रयोगशाला, मध्याह्न भोजन, सभी सेवाओं की गुणवता का निरीक्षण करेंगे। साथ ही निरीक्षी पदाधिकारी संचालित कक्षा में बैठकर देखेंगे कि शिक्षक कैसे पढ़ाते हैं और छात्र कैसे पढ़ रहे हैं और शिक्षण की गुणवता का आंकलन करेंगे।Bihar news जिले में एक साथ 46 पंचायतों में कार्यान्वित योजनाओं/कार्यक्रमों की करायी गयी औचक जाँच

स्वास्थ्य सुविधा के तहत चिकित्सकों, पारा मेडिकल स्टॉफ, आशा वर्कर की उपस्थिति एवं दवाईयां, उपकरण, बिस्तर, शौचालय, भवन की स्थिति, बिजली कनेक्शन, जलापूर्ति कनेक्शन आदि का सूक्ष्मता से निरीक्षण करेंगे तथा आमजन की प्रतिक्रिया प्राप्त करेंगे। इसके साथ ही पंचायतों में कार्यान्वित अन्य योजनाओं एवं कार्यक्रमों की दिशा-निर्देश के अनुरूप गहनता से जांच करेंगे।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स