मेरठ न्यूज: थाना जानी पुलिस द्वारा पेपर मिल मे हुई चोरी की घटना का 12 घण्टे मे सफल अनावरण, माल बरामद।

संवाददाता: मनीष गुप्ता
मेरठ जिले में 25 जून को समय 11:24 बजे वादी अमित गर्ग पुत्र स्वः रविप्रकाश गर्ग स्वामी मैसर्स जानकी न्यूजप्रिन्ट प्राइवेट लिमिटेड ग्राम पांचली बागपत रोड मेरठ द्वारा थाना जानी पर अपने पेपर मिल मे हुई चोरी के सम्बन्ध मे थाना जानी पर मुकदमा अपराध संख्या 151/21 धारा 380 पंजीकृत कराया गया। घटना के सम्बन्ध मे थाना प्रभारी थाना जानी जनपद मेरठ के नेतृत्व में उपनिरीक्षक विनित कुमार, संजीव कुमार, धर्मेन्द्र अत्री द्वारा पतारसी सुरागरसी व साक्ष्य संकलन की कार्यवाही व चैकिगं के दौरान 25 जून को समय 22.00 बजे नगला बम्बा बागपत रोड पर मेरठ की तरफ से आ रही एक आईसर केंटर नंबर UP 14 HT 0794 को चैक किया गया तो उसमे लदे 14 बोरे क्राप्ट वेस्ट पेपर बरामद होने पर अभियुक्त धर्मपाल पुत्र कन्हैया निवासी चौना थाना जारचा जनपद गौतमबुद्धनगर, सिकन्दर उर्फ समद उर्फ असगर अली निवासी पस्तरा रोड कलरी वार्ड 07 कस्बा सिवालखास थाना जानी मेरठ, से उपरोक्त के सम्बन्ध मे पूछताछ किये जाने पर अभियुक्तगण द्वारा उपरोक्त 14 बोरे क्राप्ट वेस्ट पेपर को जानकी पेपर मिल मेरठ बागपत रोड से अपने सह अभियुक्तगण के साथ मिलकर चोरी करना बताया जिसके सम्बन्ध मे थाना जानी पर मुकदमा अपराध संख्या 151/21 धारा 380 पंजीकृत था । मुकदमा उपरोक्त मे चोरी गये माल की बरामदगी अभियुक्तगणो के कब्जे से होने पर मुकदमा उपरोक्त मे धारा 411 भादवि की वृद्वि करते हुये अभियुक्तगणो को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम धर्मपाल पुत्र कन्हैया निवासी चौना थाना जारचा जनपद गौतमबुद्धनगर, सिकन्दर उर्फ समद उर्फ असगर अली निवासी पस्तरा रोड कलरी वार्ड 07 कस्बा सिवालखास थाना जानी मेरठ। बरामदगी का विवरण 14 बोरे क्राप्ट वेस्ट पेपर।