मेरठ न्यूज: हत्या में वांछित दो अभियुक्तो को गिरफ्तार कर हत्या का सफल अनावरण किया गया।

संवादाता: मनीष गुप्ता
मेरठ जिले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा जघन्य अपराधो में वांछित अभियुक्तो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अर्न्तगत पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन में व क्षेत्राधिकारी ब्रहमपुरी के कुशल पर्यवेक्षण में थाना टी0पी0 नगर मेरठ पुलिस द्वारा थाना टीपीनगर पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 40/2020 धारा 302,328,34 भादवि मे फरार चल रहे 02 अभियुक्तगण को गिरफ्तार कर घटना मे प्रयुक्त जहरीले पदार्थ की डिब्बी बरामद कर घटना का सफल अनावरण किया गया ।
गिरफ्तार शुदा अभियुक्तगण का नाम व पता –
श्रीमति दीपा पत्नि स्व0 मनोज निवासी मकान नंबर -163 पूर्वा दीनदयाल थाना रेलवे रोड मेरठ व टोनी पुत्र प्रहलाद निवासी मकान नंबर -163 पूर्वा दीनदयाल थाना रेलवे रोड मेरठ। अभियुक्तगणो से घटना के सम्बन्ध मे पूछताछ की गयी। तो अभियुक्त टोनी ने बताया कि मृतक मनोज टोनी का चचेरा भाई था, टोनी तथा मनोज की पत्नि दीपा के बीच अवैध सम्बन्ध थे। 19 जनवरी को टोनी व मनोज की पत्नि दीपा घर से भाग कर देवलोक मे एक किराये के मकान मे रहने लगे । मनोज टोनी व अपनी पत्नी दीपा को ढूंढते हुए देवलोक में पहुंच गया । फिर टोनी व दीपा दोनो ने मिलकर मनोज को रास्ते से हटाने की योजना बनाकर उसके खाने में जहरीला पदार्थ मिलाकर उसे दे दिया । जिससे उसकी मृत्यु हो गयी तथा टोनी व मनोज की पत्नी दीपा पकडे जाने के डर से वहां से भाग गये थे ।
गिरफ्तार करने वाली टीम के नाम
एस0ओ0 श्री विजय कुमार गुप्ता थाना टी0पी0नगर मेरठ, प्रवीन कुमार थाना टी0पी0नगर मेरठ, कृष्णपाल थाना टी0पी0नगर मेरठ, अरूण कुमार थाना टी0पी0नगर मेरठ व नीलम थाना टी0पी0नगर मेरठ शामिल थे।