अपराधइटावाउतरप्रदेश

इटावा पुलिस द्वारा थाना जसवंतनगर क्षेत्रान्त्र्गत हुयी कर्मी की हत्या का किया गया सफल अनावरण

मनोज कुमार राजौरिया इटावा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा श्री आकाश तोमर के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियो के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक नगर इटावा व क्षेत्राधिकारी जसवंतनगर के नेतृत्व में एसओजी इटावा व थाना जसवंतनगर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा थाना जसवंतनगर क्षेत्रान्तर्गत हुयी कर्मी की हत्या का किया गया सफल अनावरण।

Etawah News

दिनाकं 07.08.2020 को वादी अशोक कुमार पुत्र स्व0 मनीराम निवासी नगला महासुख थाना जसवंतगनर द्वारा थाना जसवंतनगर पर सूचना दी गयी कि उनका पुत्र राजीव कुमार पाठक बैट्री स्टोर जसवंतनगर पर काम करता था । दिनाकं 06/07.09.2020 की रात्रि को उसके मालिक विकास पाठक द्वारा हथौडे से कुचलकर वादी के पुत्र की हत्या कर दी गयी ।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा श्री आकाश तोमर द्वारा घटना के अनावरण हेतु एसओजी इटावा व थाना जसवंतनगर से 02 टीमों का गठन किया गया था । गठित टीमो द्वारा घटना के बाद से ही लगातार घटना के अनावकण हेतु विभिन्न इलैक्ट्रोनिक एवं मैनुएल साक्ष्यो को एकत्रित किया जा रहा था इसी क्रम में पुलिस टीमो द्वारा पर्याप्त साक्ष्य एकत्रित कर अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु प्रयास किये जा रहे थे । इसी क्रम में मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस टीमो द्वारा मोर्डन तहसील जसवंतनगर एनएच 02 के पास से गिरफ्तार कर लिया गया तथा पुलिस पुछताछ में घटना कारित करना स्वीकारा गया । घटना में प्रयुक्त हथौडे को घनास्थल के निरीक्षण के दौरान फोरेंसिक टीम द्वारा घटनास्थल से ही बरामद कर लिया गया था ।

पुलिस पुछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि मृतक राजीव कुमार विगत कई वर्षो से उसकी दुकान व गोदाम पर काम करता था तथा मकान में बने गोदाम में रात्रि में रहता था । विगत कुछ समय से मृतक द्वारा अभियुक्त की पत्नी को मैसेज आदि करके वार्ता किया करता था । जिसके संबंध में मुझे जानकारी होने के उपरांत 01 माह पूर्व भी चेतावनी देकर अपने दुसरे गोदाम पर काम करने के लिए भेज दिया था तथा घटना की शाम को बाहर से घर वापस आया था तो मृतक द्वारा अभियुक्त की पत्नी को मैसेज कर वार्ता की गयी थी जिस कारण अभियुक्त द्वारा योजना बनाकर राजीव की हतौडे से कुचलकर हत्या कर दी गयी ।

गिरफ्तार अभियुक्त

1. विकास पाठक पुत्र स्व0 जगदीश निवासी कोठी कैस्त थाना जसवंतनगर ।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स