SP will prepare for the Lok Sabha elections after the review of civic elections, will strengthen the booths
ब्यूरो संवाददाता: मनोज कुमार राजौरिया
नगरीय निकाय चुनाव परिणाम की समीक्षा के बाद समाजवादी पार्टी नए सिरे से वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटेगी। सपा बूथवार मिले वोटों की समीक्षा करने के बाद कमजोर बूथों को नए सिरे से मजबूत करेगी। इसके लिए पार्टी ने सभी जिलों से विधानसभा व क्षेत्रवार चुनाव परिणाम की विस्तृत रिपोर्ट मंगाई है।
सपा ने भी निकाय चुनाव के लिए बड़ी तैयारी की थी। उसने अपने सभी वरिष्ठ नेताओं को खासकर नगर निगम वाले जिलों की जिम्मेदारी सौंपी थी। इसके बावजूद 17 नगर निगमों में एक भी मेयर पद पर सफलता नहीं मिली। वर्ष 2017 में जहां उसे 18 प्रतिशत मत मिले थे वहीं इस चुनाव में उसे महज 15 प्रतिशत ही वोट मिले हैं। कई ऐसे क्षेत्र हैं जहां सपा के विधायक हाेने के बावजूद पार्टी निकाय चुनाव हार गई।इन हालात को देखते हुए अब पार्टी नेतृत्व ने विस्तृत चुनाव परिणाम सभी जिलों से मंगाए हैं। इसमें बूथवार पार्टी के प्रदर्शन की समीक्षा की जाएगी।
पार्टी नेतृत्व यह भी देखेगा कि कहां-कहां सपा बहुत कमजोर लड़ी है, उसके वरिष्ठ नेताओं के अपने जिलों में कैसा प्रदर्शन रहा है। चुनाव परिणाम की समीक्षा के बाद पार्टी नए सिरे से लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटेगी।