लघु उद्योग व्यापारियों को मिल सकती है अपने व्यापार को पुनः खोलने की अनुमति

आशीष कुमार : इटावा व्यापार मंडल द्वारा लाककडाउन के दौरान बन्द चलरहे व्यापार को खोले जाने के सम्बन्ध में माननीय सदर विधायक सरिता भदौरिया व जिला प्रशासन से वार्ता में कल रात्रि में जिला प्रशासन ने व्यापार मंडल को यह आस्वाशन दिया कि अगर दो तीन दिन में सबकुछ ठीक रहा तो बन्द चले आ रहे व्यापार में छूट दी जायेगी अधिकारियों ने यह भी कहा कि हम लोग भी व्यापारियों की परेशानी को महसूस कर रहे हैं ।भरोसा रखें शीघ्र व्यापारियों को राहत देंगे । व्यापारी भाई भी छूट के बाद दूकानों पर दिन में क ई बार सेनेटाइजर का प्रयोग करें , माक्स लगाकर बैठे , रुपये के लेन-देन के बाद सेनेटाइजर से हाथ से का साफ करे। दूकान पर ग्राहको से दूरी बनाकर बिक्री करें ।अनन्त अग्रवाल ने व्यापारियों को बताया कि पूरी उम्मीद है कि इस हफ्ते के आखरी तक बन्द पड़े व्यापार में छूट मिलेगी ।थोड़ा और धैर्य रखें ।