अटल जी को निःशब्द श्रद्धांजलि
शब्द अटल है अर्थ अटल है ।
ये सारा भूमंडल अटल है ।।
ऐसा मैंने जन- सैलाब न
देखा ।
ये कैसा महामानव अटल है ।।
जिससे मिलने को आतुर सब ।
लोकतंत्र और भीड़तंत्र है।।
सागर का यह कमल अटल है ।
धरा- गगन का सूर्य अटल है ।।
राजनीति का प्रखर प्रवक्ता ।
मर कर भी अब अमर अटल है ।।
सुनील ‘सुकुमार’