Breaking Newsउतरप्रदेशप्रतापगढ़
लालगंज प्रतापगढ़ में नाटकीय ढंग से खत्म हुआ एस डी एम का धरना

गुलाब चन्द्र गौतम प्रतापगढ़। डी एम आवास में चार घण्टे धरने पर बैठे रहे एस डी एम विनीत उपाध्याय। लालगंज इलाके में स्कूल के पट्टा आवंटन और उसके संचालन पर तैयार रिपोर्ट के मामले में अफसरों पर खेल करने का एस डी एम ने लगाया आरोप।
लालगंज इलाके में होमगार्ड की रायफल छीनने के प्रयास से चर्चा में आये थे एस डी एम विनीत।
आला अफसरों पर सियासी दबाव में शासन को झूठी रिपोर्ट प्रेषित करने का आरोप लगाकर धरने पर बैठ गए थे एस डी एम।
शासन ने एस डी एम से मांगा है स्पष्टीकरण एस डी एम के धरने से मचा हड़कंप तो कई थानों की पुलिस डी एम आवास पर कर दी गयी तैनात ।
धरना खत्म होने के बाद भारी सुरक्षा में निकले अफसरों से नाराज एस डी एम।