चरणबद्ध तरीके से खोलें जायेगे विद्यालय

मनोज कुमार राजौरिया इटावा: देश में कोरोना वायरस के मामले 65 लाख के पार चले गये हैं. लेकिन इन हालातों के बीच केंद्र सरकार दोबारा से स्कूल खोलने की योजना पर काम कर रही है. रिपोर्ट के अनुसार केंद्र ने 15 अक्टूबर से 20 नवंबर के बीच चरणबद्ध तरीके से स्कूलों और अन्य शैक्षणिक संस्थानों को फिर से खोलने की योजना बनाई है. आपको बता दें कि कोरोना संकट के कारण मार्च के आखिरी हफ्ते से ही सभी स्कूल बंद हैं. कक्षा 9 से कक्षा 12 तक के बच्चों के लिए इसी माह विद्यालय खोले जा सकते हैं। खास बात यह है कि अभिभावक भी अब अपने बच्चों को स्कूल भेजने के लिए तैयार हो रहे हैं। इसके साथ ही शिक्षा विभाग और स्कूल संचालक भी तैयारी कर रहे हैं। वर्तमान शिक्षा सत्र में अभी तक एक भी दिन विद्यालय नहीं खुल सके हैं।
हांलाकि तब भी एक साथ पूरे क्लास के बच्चे नहीं बुलाए जाएंगे और कक्षा में भी उनमें आपसी दूरी बनाए रखी जाएगी। इसे लेकर तैयारियां चल रहीं हैं। विद्यालय खोले जाने को लेकर पिछले दिनो माध्यमिक शिक्षा विभाग ने अभिभावकों से उनकी राय मांगी थी कि वे अपने बच्चों को विद्यालय भेजने के लिए तैयार हैं या नहीं। इसे लेकर काफी उत्साहजनक नतीजे आए हैं। शिक्षा विभाग के अनुसार ज्यादातर अभिभावक विद्यालयों को खोले जाने के पक्ष में हैं और वे अपने बच्चो को भी विद्यालय भेजने के लिए तैयार हैं।