Ambedkar Nagar : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में भी फहरेगा भा.ज.पा का परचम अनुसूचित मोर्चा के पदाधिकारियों ने गांव-गांव घर-घर छेडा़ जनसंपर्क अभियान

संवाददाता-लालचन्द : अंबेडकरनगर जिले में भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित मोर्चा जिले के पदाधिकारियों ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर रणनीति के तहत अभी से गांव-गांव घर-घर जनसंपर्क अभियान छेड़ दिया है।भाजपा अनुसूचित मोर्चा जिला अध्यक्ष अभिषेक चौधरी ने बताया कि सभी जिला एवं मंडल पदाधिकारियों को इस बाबत आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए गए हैं।मोर्चा के सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता गांव-गांव घर-घर जाकर सघन जनसंपर्क कर लोगों को सरकार की उपलब्धियों से अवगत करा रहे हैं ।
भा.ज.पा अनुसूचित मोर्चा जिला अध्यक्ष अभिषेक चौधरी ने कहा कि डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी का मिशन अधूरा बीजेपी कर रही है पूरा के तहत कल दिनांक 25- 12- 2020 को माननीय अटल बिहारी वाजपेई के जन्म दिवस के अवसर पर जगह-जगह अनुसूचित जाति का सम्मेलन कर प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री की नीतियों का वर्णन किया जाएगा । उन्होंने दावे के साथ कहा कि भा.ज.पा जिला अध्यक्ष कपिल देव वर्मा की अगुवाई में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जिले में भा.ज.पा का परचम फहरेगा ।