एसबीआई बैंक की सीएसपी शाखा के अकाउंट से खाताधारकों के साथ लाखों रुपए की धोखाधड़ी
प्रताप सिंह आजाद की रिपोर्ट
थाना जगदीशपुरा केअवधपुरी, चौकी का है मामला ।अंजली पुरम, अलबतिया, शांति वाटिका के नजदीक SBI बैंक की CSP शाखा के अरुण कुमार, ने CSP शाखा के अकाउंट से खाता धारकों के साथ की लाखों रुपए की धोखाधड़ी ।
शांति वाटिका अलबतिया स्थित CSP शाखा पर भारी संख्या में खाताधारकों ने पहुंच कर ,जब देखा तो पता चला कि अरुण कुमार, वहां से CSP शाखा को बंद कर फरार हो गया है। जिसकी शिकायत खाताधारकों ने बोदला स्थित SBI बैंक पहुंचकर शाखा प्रबंधक से की ।मौके पर पहुंचा पुलिस फोर्स ।
मौके पर पहुंचे थाना जगदीशपुरा इंस्पेक्टर, देवेंद्र शंकर पांडे, ने खाताधारकों को एसबीआई बैंक के प्रबंधक को प्रार्थना पत्र देने को कहा ।खाताधारकों के मुताबिक अरुण कुमार, व उसकी पत्नी ने CSP शाखा, के खाताधारकों के साथ की लाखों रुपए की धोखाधड़ी ।
पीड़ित खाताधारकों के मुताबिक 10 साल से सीएसपी, शाखा को चला रहा था अरुण व उसकी पत्नी ।
एसपी प्रोटोकॉल, शिवराम यादव, के मामला संज्ञान में आने के बाद एसपी प्रोटोकॉल, शिव राम यादव ने मामले की जांच के दिए आदेश ।