Breaking Newsउतरप्रदेशसम्भल

Sambhal News: हत्या, लूट व गैंगस्टर में वांछित चल रहे तीन गिरफ्तार

भूपेंद्र सिंह संवाददाता

संभल: नखासा थाना पुलिस ने दो कुख्यात बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी कि दस मोटरसाइकिलें और दो स्कूटी बरामद की है । इसके अलावा बदमाशों से एक तमंचा दो जिंदा कारतूस व एक चाकू भी बरामद किये हैं।
पुलिस को सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के ग्राम मुकर्रबपुर मैं स्थित तालाब के पास कुछ संदिग्ध व्यक्ति घूम रहे थे सूचना पर पुलिस ने छापा मारकर दो बदमाशों को गिरफ्तार किया । पुलिस ने बदमाशों की निशानदेही पर चोरी के दस मोटरसाइकिले तथा दो स्कूटी बरामद की है। गिरफ्तार बदमाशों में मोहम्मद शानू पुत्र शकील निवासी ग्राम तुर्तीपुर इल्हा थाना नखासा तथा समर पुत्र इकबाल हुसैन निवासी ग्राम फुलसिंहा थाना नखासा शामिल है। जबकि एक बदमाश बारिश पुत्र शफायततुल्ला निवासी ग्राम नगलिया थाना मैनाठेर फरार होने में कामयाब हो गया।
गिरफ्तार बदमाश मोहम्मद शानू से एक तमंचा दो जिंदा कारतूस तथा दूसरे गिरफ्तार अभियुक्त समर पुत्र इकबाल हुसैन से एक अदद चाकू भी बरामद किये हैं। गिरफ्तार बदमाश समर पर हत्या, हत्या का प्रयास, तथा लूट और बल्वे के एक दर्जन से अधिक अपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। जिसमें संभल जिले के अलावा अपराधिक मुकदमे मुरादाबाद जनपद में भी दर्ज है। शातिर बदमाशों को गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक धर्मपाल सिंह, उप निरीक्षक रामपाल सिंह, उप निरीक्षक विनोद कुमार, उप निरीक्षक चंद्र सिंह, कॉन्स्टेबल राहुल सिंह, कॉन्स्टेबल अरुण कुमार, कॉन्स्टेबल चंद्रशेखर, तथा कांस्टेबल नरेंद्र सिंह शामिल रहे।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स