संभल से भूपेंद्र सिंह संवाददाता
सम्भल की उपनगरी सरायतरीन के मोहल्ला फूल बाग में जुनैद असलम के आवास पर एक कैम्प लगवाया गया। जिस मे सभी को जागरूक किया गया। और
सभी ने बढचढ हिस्सा लिया
आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए फ्री कैंप के आयोजन में काफी संख्या में लोग पहुंचे और इस कैंप का लाभ उठाया कैंप में मज़दूरी कार्ड भी बनाए गए साथ ही लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाए गए। लोगों को बताया गया कि आयुष्मान कार्ड बना होने पर सरकार द्वारा 5 लाख तक का इलाज फ्री किया जाता है।

इस अवसर पर आज़म अली, अजीजुर्रहमान, डॉ रिज़वान,छोटे खां, हाजी रिज़वान, हाजी शमशाद एवं अन्य लोग मौजूद रहे।
