संवाददाता भूपेंद्र सिंह
संभल/(गुन्नौर): पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्र के आदेश अनुपालन में अपर पुलिस अधीक्षक आलोक कुमार जायसवाल के निर्देशन तथा पुलिस क्षेत्राधिकारी गुन्नौर राकेश सिंह के कुशल नेतृत्व में चलाए जा रहे हैं अपराधियों की धरपकड़ के अभियान में दिनांक 29/05/2021 को सतीश कुमार आर्य प्रभारी निरीक्षक गुन्नौर ने मय पुलिस टीम के चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर बदायूं रोड कादराबाद से चोरी के तीन ट्रैक्टर सहित दो अभियुक्त गण अली हसन पुत्र अल्लादीन, सलमान पुत्र अली जान निवासी ग्राम दहगवा थाना जरीफनगर जिला बदायूं से गिरफ्तार किया गया। जिसमें अलीजान पुत्र भूरे,दहगवा थाना जरीफनगर जिला बदायूं कलुआ पुत्र मोतीराम, जफर पुत्र नौसे सैफी, छत्रपाल ठाकुर निवासी सूरजपुर थाना जरीफनगर भागने में कामयाब रहे। उन्होंने बताया कि हम लोग अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर दहगवा थाना जरीफनगर जनपद बदायूं छत्रपाल ठाकुर निवासी सूरजपुर थाना जरीफनगर के साथ मिलकर ट्रैक्टरो को चोरी करते हैं, यह तीनों ट्रैक्टर अलग-अलग स्थानों से अपने साथियों के साथ मिलकर चोरी किये थे। इससे पहले भी हम चलते-फिरते लोगों को अच्छे दामों में ट्रैक्टर भेज चुके हैं। यह ट्रैक्टर जो आपने हमसे पकड़े हैं यह हमने बिहार व गाजीपुर से चोरी किये थे। हम सब मिलकर ट्रैक्टरों को चोरी कर उनकी फर्जी नंबर प्लेट तैयार करके उनके चेचिस नंबर और इंजन नंबर बदलकर फर्जी कागजात तैयार कराकर उन्हें दहगवा ट्रैक्टरों के बाजार व जनपद बदायूं जनपद संभल में भोले-भाले किसानों को बेचकर अच्छा पैसा कमा लेते हैं और आपस में बांट लेते हैं। इनके कब्जे से एक ट्रैक्टर सोनालिका, एक ट्रैक्टर पावर ट्रक यूरो 45 प्लस, एक ट्रैक्टर स्वराज 744fE, गिरफ्तारी टीम प्रभारी निरीक्षक सतीश कुमार आर्य, निरीक्षक रविंद्र कुमार राठी, वरिष्ठ उप निरीक्षक अजीत सिंह, उप निरीक्षक राधेश्याम शर्मा, हेड कांस्टेबल खुर्शीद अहमद, कांस्टेबल कुलदीप सिंह आदि उपस्थित रहे।