Breaking Newsउतरप्रदेशसम्भल

संभल समाचार । हर्ष फायरिंग के दो आरोपी गिरफ्तार बंदूक बरामद , सगाई कार्यक्रम में हर्ष फायरिंग से मची थी भगदड़

भूपेंद्र सिंह संभल। नखासा पुलिस ने सगाई के मौके पर की गई हर्ष फायरिंग के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है पुलिस ने उनके कब्जे से एक दो नाली लाइसेंसी बंदूक और हर्ष फायरिंग इस्तेमाल एक देसी तमंचा और कारतूसो के खोखे बरामद किए हैं।

Sambhal news. Two accused of Harsh firing arrested

प्रभारी निरीक्षक धर्मपाल सिंह ने बताया कि 24 जनवरी को ग्राम हजरत नगर गढ़ी में हबीब के पुत्र नाजिम की सगाई का कार्यक्रम था इस कार्यक्रम में गांव के ही ऋषि पाल सिंह पुत्र टीकाराम उर्फ मिश्रा जी ने अपनी लाइसेंसी दो नाली बंदूक से हर्ष फायरिंग की थी इसी कार्यक्रम में गांव के ही हनीफ पुत्र रफीक ने 315 बोर के देशी तमंचे से भी हर्ष फायरिंग की थी हर्ष फायरिंग से अफरा-तफरी मच गई थी थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जानकारी होने पर उनके विरुद्ध हर्ष फायरिंग का मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया गया है। ऋषि पाल की दो नाली बंदूक का लाइसेंस निरस्त करने की कार्रवाई की गई है। गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक संजय सिंह, हेड कांस्टेबल राजवीर,विपिन कुमार, राजपाल सिंह, संजय कुमार तथा मुन्नू सिंह आदि पुलिसकर्मी शामिल रहे।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स