Sambhal News: 260 बोरा नकली सीमेंट के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार

संवाददाता भूपेंद्र सिंह
संभल (गंवा) पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा के आदेश के अनुपालन में अपर पुलिस अधीक्षक आलोक कुमार जायसवाल के निर्देशन तथा पुलिस क्षेत्राधिकारी गुन्नौर राकेश सिंह ब रजपुरा थाना प्रभारी विद्युत गोयल के कुशल नेतृत्व में 2 जून को उप निरीक्षक राजकुमार सिंह ने मुखबिर की सूचना पर ट्रक आईसर कैंटर के चालक रेहान व मदन कुमार को गवां- बबराला मार्ग ग्राम रजपुरा से मय ट्रक आईसर कैंटर के साथ गिरफ्तार किया गया। तथा इनका एक साथी नासिव पुत्र रियाजुल निवासी मिर्जापुर ककरौआ थाना नखासा मौके से भाग गया, गिरफ्तार अभियुक्त गण ने अपना नाम रेहान पुत्र युसूफ निवासी मिर्जापुर ककरौआ थाना नखासा जनपद संभल मदन कुमार पुत्र राम अवतार निवासी रजपुरा थाना रजपुरा जनपद संभल बताया इनके कब्जे से 260 बोरी नकली सीमेंट तथा एक आयशर कैंटर यूपी 38t 3639 बरामद हुआ। गिरफ्तार करने वाली टीम में उप निरीक्षक राजकुमार सिंह कॉन्स्टेबल प्रज्वल कुमार कॉन्स्टेबल रवि तोमर उपस्थित रहे।