Sambhal News: सोशल वर्कर ने देखभाल कर कराया 18 प्लस टीकाकरण अभियान

संवाददाता भूपेंद्र सिंह
संभल: स्वास्थय विभाग एवं सरकार द्वारा चलाये जा रहे वैक्सीनेशन अभियान को सफल बनाने के लिए सामाजिक कार्यकर्ताओं ने डयूटी अंजाम देते हुए सहयोग किया।
सोमवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा नगर के जिला अस्पताल, सीएचसी, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र हातिम सराय सहित अन्य स्थानो में टीका करण अभियान चलाया गया। टीका करण अभियान में 18 प्लस के लोगों ने आगे आकर वैक्सीन लगवाई। स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ फलाह ए हयात वेलफेयर सोसायटी रजि सम्भल एवं मुस्तकान फाउण्डेशन के पदाधिकारी एवं वालिन्टर डयूटी अंजाम देने नज़र आये। मो शाकिर एवं कासिम रज़ा की टीमों ने टीका करण कराने आने वाले लोगों को साॅशल डिस्टेसिंग का पालन कराने, मास्क लगाने, हाथो को सेनेटाईज़ कराने के साथ ही फ्रूटी तथा जूस व वाटर बोतल भेंट की। साथ ही साथ ज्यादा से ज्यादा टीका करण कराने के लिए जागरूक किया। 18 प्लस के लोग अपने परिवारों के साथ वैक्सीन लगवाने के पहुंचे। इस दौरान जिला अस्पताल में डा नीरज शर्मा ने सोसयटी पदाधिकारियों का हौंसला वर्धन किया। साथ ही एएसपी आलोक कुमार जायसवाल भी पहुंचे और सोसायटी पदाधिकारियों के कार्यो की प्रशंसा की। इस दौरान टीका करण अभियान में सहयोग करने वाले सोशल वर्कर में मो शाकिर, मो कासिम, फरज़न्द अली वारसी, आसिम, शहज़ाद, मो अरकान, फैज़ आलम, अदनान, फैसल, ज़ुहैब, मो फैज़ आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।