संवाददाता भूपेंद्र
संभल: समाज में एक ओर जाती व धर्म को लेकर राजनीति करने वालों को कमी नहीं है। ओर ऐसे लोग नफरत की खाई बढ़ाने में लगे हुए हैं, वहीं दूसरी ओर ऐसे संगठन ओर व्यक्ति इसी समाज में रहते हैं जो दूसरों को जान बचाने के लिए अपना ओर अपने दोस्तो को रक्त दान करके इंसानियत को जिंदा करने की कोशिश करते रहते है। अच्छी खबर यह है कि थाना हयात नगर के ग्राम निवासी आढौल के निवासी मो अंसार को बुखार आ गया था, हालात खराब होने पर संभल सुशीला सक्सेना हॉस्पिटल डॉ शाने रब के पास लाया गया।

वहां पर जब ब्लड टेस्ट हुआ तो मात्र 12000 प्लेटलेट्स थीं। डॉक्टर ने 4 यूनिट ब्लड मांगा जिससे घर वालों ने सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों से अपील को गई थी ये मैसेज नवेद शान के पास भी पहुंच गया। नवेद शान अपने साथ तीन लड़के लेकर सक्सेना ब्लड बैंक पर पहुंच गए। ओर ब्लड देने कि बात कही तब जाकर उन्होंने राहत की सांस ली। जिसमें नवेद शान का ब्लड मैच खा गया उसके बाद नवेद शान ने अपना ब्लड डोनेट किया और लोगों से भी अपील की आप भी रक्त दान करिये।