Breaking Newsउतरप्रदेशसम्भल

Sambhal news: कोरोना एवं विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की गई

संवाददाता भूपेंद्र सिंह

संभल (बहजोई): संभल के प्रभारी मंत्री एवं उत्तर प्रदेश के जलशक्ति राज्यमंत्री मा बलदेव सिंह औलख जी के द्वारा जनपद संभल का भ्रमण किया गया। जिसमें जिला अस्पताल में कोरोना सुविधाओ को लेकर निरीक्षण एवं अधिकारियों के साथ कोरोना एवं विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की गई। जिसमें माननीय मंत्री जी ने जिला अस्पताल में कोरोना सुविधाओं का निरीक्षण किया नरौली सीएचसी कोविड-19 अस्पताल का निरीक्षण करते हुए ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण किया। संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए एवं कोविड-19 से संबंधित सुविधाओं को संचालित रखा जाए एवं वैक्सीनेशन अधिक से अधिक कराने के निर्देश दिए इसके उपरांत कलेक्ट्रेट सभागार बहजोई में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ कोविड-19 एवं विकास कार्यों से संबंधित समीक्षा बैठक की जिसमें संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए और उन्होंने कहा कि कोविड-19 की वैक्सीनेशन को लेकर ग्रामीण क्षेत्र में निगरानी समितियों को अलर्ट किया जाए। एवं उनके द्वारा ग्राम वासियों को जागरूक किया जाए जिससे अधिक से अधिक वैक्सीनेशन कराया जा सके एवं कांटेक्ट रेसिंग शत प्रतिशत कराना सुनिश्चित करें ।विकास कार्यों की समीक्षा बैठक करते हुए विद्युत आपूर्ति को लेकर माननीय मंत्री जी ने नाराजगी व्यक्त की एवं कड़े निर्देशित करते हुए कहा कि तत्काल बिजली आपूर्ति की समस्या को दूर किया जाए। और उन्होंने निर्माणाधीन कार्य को समय से पूर्ण करने के निर्देश दिए एवं विकास कार्यों ने गति लाने को कहा जिससे जिले का विकास अधिक से अधिक हो सके और उन्होंने संबंधित विभागों को निर्देशित करते हुए कहा कि अपने अपने लक्ष्य के सापेक्ष कार्य करना सुनिश्चित करें निर्माणाधीन कार्यों को लक्ष्य पूर्ति कराना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी महोदय संजीव रंजन ने कहा कि सभी जिला स्तरीय अधिकारी अपने अपने कार्य को लक्ष्य के सापेक्ष करना सुनिश्चित करें । किसी भी कार्य में लापरवाही ना करें। मुख्य विकास अधिकारी उमेश कुमार त्यागी ने माननीय मंत्री जी एवं सभी जनप्रतिनिधियों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि सभी जिला स्तरीय अधिकारी आप के निर्देशों का अक्षर से पालन करेंगे। इस अवसर पर माननीय विधायक गुन्नौर अजीत कुमार उर्फ राजू यादव, जिलाधिकारी संजीव रंजन, पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्र, मुख्य विकास अधिकारी उमेश कुमार त्यागी, अपर जिलाधिकारी कमलेश कुमार अवस्थी,मुख्य चिकित्सा अधिकारी अजय कुमार सक्सेना, जिला सूचना अधिकारी बृजेश कुमार, जिला समाज कल्याण अधिकारी शैलेंद्र गौतम, जिला पंचायत राज अधिकारी जाहिद हुसैन, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी विरेंद्र प्रताप, सहित संबंधित अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स