Breaking Newsउतरप्रदेशसम्भल

संभल न्यूज़ आरिफा शकील को खिराजे अकीदत पेश की

भूपेन्द्र सिंह संवाददाता

संभल हयूमन केयर चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वावधान मे नगरपालिका अध्यक्षा मरहूम आरिफा शकील के निधन को अपूणर्नीय क्षति बताते हुए खिराजे अकीदत पेश की।
उपनगरी सरायतरीन मे आरिफा शकील के लिए मगफिरत की दुआ कराते हुए ट्रस्ट के संस्थापक नाज़िश नसीर खाँन ने कहा कि आरिफा शकील नर्म स्वभाव व अच्छे अखलाक की मालिक थी,वह हमेशा सादगी के साथ नगरपालिका के कामो को गति देती रही,अस्वस्थ होता हुए भी उन्होंने कभी अपनी ज़िम्मेदारी से मुंह नही मोड़ा व बोर्ड की मीटिंग मे भी शामिल होती रही।

संभल न्यूज़ आरिफा शकील को खिराजे अकीदत पेश की

मरहूम आरिफा शकील ने अपने लगभग चार साल के कार्यकाल मे बिना किसी भेदभाव के सभी धर्म व समुदाय के लिए काम किया।

संभल न्यूज़ आरिफा शकील को खिराजे अकीदत पेश की

उन्होंने अपने द्वारा कराए गए कार्यों से साबित कर दिया कि महिलाएं भी पुरुषों से किसी भी क्षेत्र मे कम नही है, वह एक आयरन लेडी थी।
इस अवसर पर मु ज़ुबैर, नाज़िश मियाँ, नाज़िर खाँ, ज़ैन पठान, रिज़वान खाँन आदि शामिल रहे।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स