Sambhal News: कोरोना संक्रमण के बढ़ते केसों को लेकर पुलिस ने की सख्ती, काटे चालान

भूपेंद्र सिंह
संभल (सौंधन) कोरोना संक्रमण के ग्रामीण अंचलों में केस बढ़ने के बाद पुलिस ने सख्ती शुरू कर दी है। आए दिन ग्रामीण इलाकों में केस निकल रहे है लेकिन इसके बाबजूद भी लोग जागरूक नहीं हो रहे। मंगलवार को सौंधन में पुलिस ने अभियान चलाया। बिना मास्क घूम रहे लोगों पर सख्ती की और दुकानदारों से जुर्माना वसूला।।
तहसील क्षेत्र कर गांव सौंधन में कोरोना संक्रमण के केस निकलने बाद भी लोग जागरुक नहीं है। बिना मास्क लगाए लोग घूम रहे है तो वहीं दुकानदार भी पैसे के लालच में दिन भर दुकाने खोले रहते है। ग्राहकों को बीढ़ उमड़ी रहती है। मंगलवार को पुलिस को शिकायत मिली अभियान चलाया गया। भीड़ वाले स्थान पर लोगों को फटकार लगाई। दुकान खोलने वाले दुकानदारों से जुर्माना वसूला गया। कांस्टेबल शिवराज सिंह व वन्नी सिंह ने दिन भर अभियान चलाया। सीओ अरुण कुमार ने बताया कि कोरोना को लेकर सावधानी बरतें। जागरूक रहे। सौंधन में पुलिस ने अभियान चलाया। चार दुकानों पर कार्यवाही करके 3500 रूपए जुर्माना वसूला गया है।