Breaking Newsउतरप्रदेशसम्भल

Sambhal News: थाना हयातनगर पुलिस ने 03 गौतस्करों को अवैध शस्त्रों व वध करने के उपकरणों तथा स्विफ्ट कार के साथ किया गिरफ्तार

 

 संवाददाता  भूपेंद्र सिंह

सम्भल दिनांक 24.08.2021 की रात्रि में ग्राम मुजफ्फरपुर ईट भट्टे के पास अज्ञात व्यक्तियों द्वारा गौवंशीय पशु का वध करने तथा अवशेष बरामद होने के सम्बन्ध में थाना हयातनगर पर मु अ सं 365/2021 धारा 3/5/8 गोवध अधिनियम पंजीकृत किया गया था ।

 

Sambhal News: थाना हयातनगर पुलिस ने 03 गौतस्करों को अवैध शस्त्रों व वध करने के उपकरणों तथा स्विफ्ट कार के साथ किया गिरफ्तार श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद सम्भल श्री चक्रेश मिश्रा के आदेश के अनुपालन में व श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद सम्भल श्री आलोक कुमार जायसवाल के निर्देशन तथा श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय सम्भल श्री अरूण कुमार सिंह के कुशल नेतृत्व में जनपद सम्भल में गौतस्करों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान में प्रभारी निरीक्षक थाना हयातनगर सतेन्द्र भड़ाना ने मय टीम के मुखबिर की सूचना पर चैकिंग के दौरान 03 अभियुक्तगण 01. जिशान , 02. शादाब , 03 . रिजवान को ग्राम असलमपुर मुर्गीफार्म के पास से अवैध शस्त्र वध करने के उपकरणों के साथ गिरफ्तार किया गया । मौके से इनके दो साथी परवेज , सालिम भाग जाने में सफल रहे ।

 

जिसके सम्बन्ध में थाना हयातनगर पर अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है । विवरण पूछताछ– अभियुक्तगणों ने पूछताछ में बताया कि हम तीनों सगे भाई है तथा रोजी रोटी का कोई धंधा ना होने के कारण हम तीनों भाई व भागे हुए हमारे साथी परवेज , सालिम हम सब मिलकर स्विफ्ट कार में जाकर जंगल में घूमने वाले गोवंशीय पशुओं का बरामद हुए उपकरणों से जगह – जगह वध कर उनके मीट को कट्टो में भरकर इसी गाड़ी में रखकर ले जाते है और बाद में मीट को पन्नियों में भरकर जरूरत मंद व्यक्तियों को बेच देते है ।

 

जो पैसा हमें मिलता है उसको आपस में बाँट लेते है । तमन्चे हम अपने पास इसलिए रखते है कि अगर हमें किसी ने गौवंशीय पशुओं का वध करते देख लिया या रोकने की कोशिश की तो हम तमंचे दिखाकर उसे डराकर और मौका पाकर भाग जाते है । गाड़ी के भी हमारे पास कोई कागजात नहीं है ।

 

इस कार का हम इस्तेमाल गौवंशीय पशुओं का वध करने व उनका मीट ले जाने के लिए करते है । हम सभी ने दिनांक 24.08.2021 की रात्रि में एक भट्टे पर जो मुजफ्फरपुर के पास है एक आवारा गौवंशीय सांड का वध करके उसके मीट को इसी कार मे लेकर गये थे और जिसको हमने जरूरत मंद लोगो को बेच दिया था ।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स