Breaking Newsउतरप्रदेशसम्भल

सम्भल न्यूज: मुरादाबाद कमिश्नर का सम्भल में आगमन हुआ

संवाददाता भूपेंद्र सिंह 

सम्भल: कोविड-19 प्रयासों को देखने के लिए मुरादाबाद कमिश्नर का सम्भल में आगमन हुआ। जहां पहुंचकर उन्होंने अधिकारियों से वार्ता की साथ ही जिला अस्पताल का निरीक्षण व राशन वितरण प्रणाली की जानकारी अधिकारियों से लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
शुक्रवार को मुरादाबाद कमिश्नर आंजेय कुमार ने जिला सम्भल का दौरा किया। सबसे पहले कमिश्नर सम्भल मुख्यालय स्थित बहजोई पहुंचे। जहां उन्होंने अधिकारियों के साथ वार्ता कर कोविड की चैन तोड़ने के लिए क्या जा रहे प्रयासों पर चर्चा की। उसके बाद कमिश्नर चंदौसी पहुंचे। जहां उन्होंने राशन वितरण प्रणाली को देखने के साथ ही एक दुकान का निरीक्षण भी किया।

उसके बाद मुरादाबाद कमिश्नर ने कस्बा सम्भल की तरफ रुख किया। जहां उन्होंने जिला अस्पताल का निरीक्षण किया। जिला अस्पताल में कमिश्नर के पहुंचने पर अस्पताल के कर्मचारियों में अफरा-तफरी का माहौल मच गया। कमिश्नर ने सीएमएस से कोरोना महामारी की चेन को तोड़ने के लिए किए जा रहे प्रयासों पर चर्चा की। साथ ही अस्पताल में बनाए गए तीसरी लहर की आशंका के चलते बच्चों के वार्ड को भी देखा। ऑक्सीजन कंसंट्रेटर को भी देखा। मुरादाबाद कमिश्नर आंजेय कुमार ने बताया कि सम्भल में कोरोना वायरस की चैन तोड़ने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। आने वाली बीमारियों की आशंका को लेकर भरपूर प्रयास किए जा रहे हैं।

अधिकारियों के साथ बैठक करते मुरादाबाद कमिश्नर आंजेय कुमार

अगर कोई सरकार के विपरीत कार्य करते हुए पाया जाता है, तो उस पर सख्त से सख्त कार्यवाही अमल में लाई जायेगी। इस अवसर पर जिला अधिकारी संजीव रंजन, पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा, अपर पुलिस अधीक्षक आलोक कुमार जयसवाल मुख्य विकास अधिकारी उमेश कुमार त्यागी आदि अधिकारीगण मौजूद रहे।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स