संभल न्यूज़:कड़ाके की सर्दी में आम आदमी का घर से निकलना हुआ दुश्वार

भूपेन्द्र सिंह संवाददाता
संभल (असमोली)विकास विकलांग सेवा समिति के कैंप कार्यालय असमोली में अलाव जलाकर राहगीरों को ठंड से राहत पहुंचाई इस कड़ाके की सर्दी में आम आदमी का घर से निकलना हुआ दुश्वार तो विकास विकलांग सेवा समिति ने अपने कार्यालय असमोली मैं अलाव जलाकर सर्दी से बचाया समिति के अध्यक्ष आस मोहम्मद ने बताया सरकार ने अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया नाही किसी चौराहे पर रेन बसेरे और सामाजिक कार्यालय पर अलाव की व्यवस्था कराई है और ना ही गरीबों के लिए कंबल वितरण करने का कोई आयोजन कराया से जिससे आम गरीब बेसहारा जनता को राहत मिल सके एक सामाजिक संस्था विकास विकलांग सेवा समिति हर वर्ग के व्यक्तियों का ध्यान रखती है।
ठंड शुरू होने से पहले ही कमेटी की तरफ से कंबल वितरण का आयोजन किया गया था और जगह-जगह अलाव लगाकर समिति हर वर्ग का साथ दे रही है हम चाहते हैं।
समिति के द्वारा जितनी भी ज्यादा से ज्यादा लोगों की मदद हो सके समिति हमेशा करती रहेगी सरकार की योजनाएं कागजो में बंद होकर सीमित रह जाती हैं मगर जमीनी स्तर पर कोई भी काम नहीं हुआ जिससे गरीब बेसहारा आदमी को सरकार की योजना का लाभ मिल सके इस दौरान आस मोहम्मद नफीस अहमद मुजाहिद हुसैन ओम प्रकाश सुरेंद्र जाने आलम अमित कुमार आदि मौजूद रहे।