Breaking Newsउतरप्रदेशसम्भल

Sambhal News: नौ निहालों को पिलाई गई दो बून्द जिंदगी की

संभल से भूपेंद्र सिंह

मुरादाबाद: प्राइमरी पाठशाला मझोला में रविवार को पोलियो अभियान की शुरुआत मुख्यचिकित्सा अधिकारी और क्षेत्रीय पार्षद हीरा भारती ने संयुक्त रूप से नवजात बच्चों को पोलियो ड्राप पिलाकर की।
इस अवसर पर मुख्यचिकित्सा अधिकारी डॉ. एमसी गर्ग ने बताया कि कोविड-19 को देखते हुए प्रत्येक बूथ पर कोविड-19 नियमों का पालन किया जा रहा है। जिसके अन्तर्गत सभी पोलियो खुराक पिलाने वाले स्वास्थ्य कार्यकर्ता मास्क, सेनिटाईजर, ग्लव्स और दो गज दूरी का पालन कर रहे है तथा आम जनता को भी इसके बारे में जानकारी प्रदान की जा रही हैl
उन्होंने ड्राप पिलाने वाले कर्मियों को निर्देश दिया कि एक भी बच्चा छूट ना पाये ,सुरक्षा चक्र टूट ना पाए की तर्ज पर काम करें। जहां भी पांच वर्ष से कम उम्र का बच्चा दिखे, उसे खुराक अवश्य पिलायें।
मुख्यचिकित्सा अधिकारी ने कहा कि यह अभियान 9 फरवरी तक चलाया जाएगा। 1 से 3 फरवरी तक स्वास्थ्य विभाग की टीम घर-घर जाकर बच्चों को पोलियो की दवा पिलाएगी। वहीं बैक-अप टीम 9 फरवरी को छूटे हुए बच्चों को दवा पिलाएगी।
मुख्य चिहै्सा अधिकारी ने जनपद के समस्त नागरिकों से अपील की है कि वह अपने व अपने पड़ोस के पांच वर्ष तक के बच्चों को अपने निकटतम पोलियो बूथ पर ले जाकर दवा अवश्य पिलवायें, ताकि जनपद को पोलियो मुक्त रखा जा सके।
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. दीपक वर्मा ने कहा कि यह एक राष्ट्रीय कार्यक्रम है, जिसमें समस्त विभागों को आपस में तालमेल बैठाकर कार्यक्रम को पूर्ण रुप से सफल बनाना है। हमारे पड़ोसी देश पाकिस्तान एवं अफगानिस्तान अभी पोलियो मुक्त नहीं हुये हैं, जिसके कारण हमारा देश पोलियो मुक्त होने के बावजूद भी यहां पोलियो रोधी दवाएं पिलायी जा रही हैं।
उन्होंने बताया पोलियो अभियान को सफल बनाने के लिए जिले में कुल 2293 पोलियो बूथ बनाये गये हैं इसके अतिरिक्त 269 ट्रांजिट बूथ भी बनाये गये हैं। अभियान हेतु कुल 1320 टीमों का गठन किया गया है इस बार पोलियो अभियान के द्वारा 0-5 साल के 546874 बच्चों को दवा पिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
पार्षद हीरा भारती ने सभी से अपील की है कि सभी अपने शून्य से 5 बर्ष तक के बच्चों को निकटतम पोलियो बूथ पर ले जाकर पोलियो की खुराक अवश्य पिलाएं और यदि किन्ही कारणों से बूथ पर नहीं जा पाये हों तो घर पर आने वाले स्वास्थ्य कर्मियों को सहयोग प्रदान करें और अपने तथा पड़ोसियों के जिन भी बच्चों ने दवा न पी हो उन्हें पोलियो की दवा जरूर पिलवायें।
इस अवसर पर डब्ल्यूएचओ एसएमओ डॉ. योगेश पांडेय, यूनिसेफ के आर.सी.अब्दुल समी खान,डॉ. निधेश कुमार,जिला स्वास्थ्य समन्वयक प्रमोद कुमार,डीएमसी रजनी त्यागी,एआरओ हुकुम सिंह,बीएमसी रेखा पटेल,पिन्टू वर्मा सहित एएनएम,आशा,आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां व विद्यालय स्टाफ उपस्थित रहा।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स