भूपेंद्र सिंह संवाददाता
संभल/(असमोली) विकास विकास विकलांग सेवा समिति के कैंप कार्यालय असमोली में डॉक्टर बाबा भीमराव अंबेडकर की 130 वी जयंती मनाई विकास विकलांग सेवा समिति डायरेक्ट आस मोहम्मद ने बताया बाबा साहब का जन्म 14 अप्रैल 1891 मैं महू के काली पलटन इलाके में हुआ था यहां मध्य प्रदेश सरकार ने उनकी जन्मस्थली है एक भव्य स्मारक बनाया है जिसे भीम जन्मभूमि नाम दिया है स्मारक का उद्घाटन 14 अप्रैल 1991 को 100 वी अंबेडकर जयंती के दिन मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री सुंदरलाल पटवा द्वारा हुआ था स्मारक की रचना वास्तुकार आईडी नीम गेटके द्वारा की गई थी बाद में स्मारक को 14 अप्रैल 2008 को 117वी अंबेडकर जयंती के मौके पर लोकार्पण किया था हर साल लाखों अंबेडकरवादी बौद्ध और पर्यटक अंबेडकर को अभिवादन करने इस उनके जन्म भूमि स्थल की जगह आते हैं। यह स्थान भोपाल से 2 से 3 घंटे और इंदौर से 20 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है12 ट्रांसफॉर्मर डायरेक्टर आस मोहम्मद, चौधरी जामिन अली, कोषाध्यक्ष अमित कुमार, अतर सिंह, इसरार मलिक, आरिफ सैफी, रियासत आदि मौजूद रहे।