संभल से भूपेंद्र सिंह संवाददाता
संभल कैला देवी मंदिर से चोरी की वारदात की सूचना मिलने पर विश्व हिंदू परिषद का प्रतिनिधिमंडल विभाग प्रचार प्रमुख अजय कुमार शर्मा के नेतृत्व में मंदिर पहुंच कर महंत से मिला।

विश्व हिंदू परिषद के विभाग प्रचार प्रमुख अजय कुमार शर्मा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल कैला देवी पहुंचा मौके पर देखकर सुन और समझ कर वहां के पुजारी महंत से वार्ता की उन्हें आश्वासन दिया कि पुलिस अधिकारियों से चोरी की घटना का खुलासा जल्द करने की मांग की जाएगी। अजय कुमार शर्मा ने कहा कि अनेक अलौकिक- अलौकिक शक्तियों तथा सामाजिक सांस्कृतिक एवं आध्यात्मिक जागृति का केंद्र बिंदु है कैला देवी का मंदिर। यहां चोरी की वारदात होना मंदिर की व्यवस्था का अपमान है और असंख्य हिंदू जन भावना पर कुठाराघात है। इसका खुलासा होना ही चाहिए। अन्यथा की स्थिति में विश्व हिंदू परिषद आगे की रणनीति पर काम करने का स्वयं निर्णय लेगी। कमल कांत तिवारी ने कहा कि कैला देवी मंदिर में सोने- चांदी के छत्र सहित अन्य कीमती सामान की चोरी की वारदात की समस्त हिंदू समाज निंदा और भर्त्सना करता है। उन्होंने पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों से घटना का खुलासा करना और आरोपियों को यथाशीघ्र पकड़ने की मांग की। विश्व हिंदू परिषद के वैभव गुप्ता ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से क्षेत्र में एकाएक लूट और चोरी की घटनाएं बढ़ गई है। कैला देवी मंदिर में चोरी की घटना को हिंदू समाज सहन नहीं करेगा ।

प्रतिनिधिमंडल ने कैला देवी मंदिर के महंत से विस्तार पूर्वक चर्चा की और उन्हें आश्वस्त किया कि मंदिर की संप्रभुता से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मंदिर के महंत, साधु और भक्तों की पूरी सुरक्षा का ध्यान रखने के लिए विश्व हिंदू परिषद सजग रहेगी। प्रतिनिधिमंडल में अजय कुमार शर्मा के साथ, कमल कांत तिवारी, अमित कुमार, सुरेश चौहान, वैभव गुप्ता आदि साथ रहे।