Breaking Newsउतरप्रदेशसम्भल

संभल न्यूज़ : समिति ने मीडिया कर्मियों को अवार्ड देकर सम्मानित किया गया

भूपेंद्र सिंह संवाददाता
*संभल* (असमोली)विकास विकलांग सेवा समिति द्वारा आज दिनांक 12/12/21 को 9वी वर्षगांठ धूमधाम से मनाया गया, समिति द्वारा साथ मे जनपद संभल के सभी पत्रकार भाईओ के लिए सम्मान समारोह भी किया गया, जिसमे सभी जनपद संभल मीडिया कर्मियों को अवार्ड देकर सम्मानित किया गया, सेवा समिति की वर्षगांठ पर विभिन्न जिलों के अलग अलग समाजसेवीओ ने सिरकत की, उनको भी सम्मानित करने का कार्य आज इस शुभ मौके पर किया गया, समिति के माध्यम से निशुल्क दवाईओ का कैंप लगाया गया, दिनयाँगजनों को कम्बल का वितरण किया गया ।

 

बच्चों की खेल प्रतियोगिता कराई गई, जिसमे प्रथम स्थान पाने वाले बच्चो को अलग अलग प्रीतियोगिता के लिए सम्मान पत्र देकर समाज मे अच्छे कार्य, व गरीबो की आवाज बनने का कार्य किया गया, अध्य्क्ष आसमोहमद ज़ी व समाजसेवी अंकुर त्यागी ने बताया की सेवा समिति का कार्य आमाजन, गरीब, दिव्यांगो तबके लोगो की समस्याओ को जानना व उनको ससमय मदद पहुंचाना ह, समाजसेवी अंकुर त्यागी ने बताया की इस समिति को आसमोहमद अध्य्क्ष ज़ी ने 12दिसम्बर 2012 मे शुरू की थी तभी से समिति सभी कार्यकर्ताओ के सहयोग से दिनप्रतिदिन तरक्की कर रही है ।

 

संभल न्यूज़ : समिति ने मीडिया कर्मियों को अवार्ड देकर सम्मानित किया गयाआज की वर्षगांठ को मुख्य अतिथि हरीमोहन प्रभाकर ज़ी, समिति के कोषाअध्यक्ष चौधरी जामीन अली, समिति मीडिया प्रभारी शानेआलम, हाफिज अंजार, प्रदेश प्रवक्ता नईम तुर्की, निर्दोष चौधरी, शाहिद हुसैन, महिला मोर्चा अध्यक्ष चमन जहरा, संगीता ज़ी, मौसीन ज़ी, इसरार मलिक व समाजसेवी अंकुर त्यागी शामिल रहें ।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स