Breaking Newsउतरप्रदेशसम्भल

संभल न्यूज़ :  संभल के सराय तरीन में बैरिस्टर ओवेसी ने जनसभा को किया संबोधित सपा भाजपा पर हुए हमलावर

सम्भल से भूपेंद्र सिंह संवाददाता

संभल एआईएमआईएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष बैरिस्टर असदुद्दीन ओवैसी ने संभल विधानसभा क्षेत्र के सराय तरीन में किया जनसभा को संबोधित संभल सपा विधायक नवाब इकबाल महमूद पर साधा निशाना, संभल जनपद की विधानसभा सदर के सराय तरीन में एआईएम आईएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष बैरिस्टर असदुद्दीन ओवैसी ने एक जनसभा को संबोधित किया ।

 

 

संभल विधानसभा से एआईएम आईएम के प्रत्याशी मुशीर खान तरीन को वोट देने की अपील की साथ ही संभल के सपा विधायक इकबाल महमूद पर जमकर निशाना साधा संभल में पिछले 30 सालों से विधायक की कुर्सी पर कब्जा बनाए हुए ।

 

नवाब इकबाल महमूद पर विकास कार्य न कराने तथा संभल की जनता को धोखा देने के कई गंभीर आरोप लगाते हुए मोदी सरकार पर मुस्लिम लड़कियों पर जबरन कानून तो अपनी की गंभीर आरोप लगाए ।

 

संभल न्यूज़ :  संभल के सराय तरीन में बैरिस्टर ओवेसी ने जनसभा को किया संबोधित सपा भाजपा पर हुए हमलावर

उन्होंने यह तक भी कह दिया संभल में नागनाथ और सांप नाथ से बचने के लिए मुशीर खान तरीन को समर्थन देने की अपील की असदुद्दीन ओवैसी की जनसभा में हजारों की संख्या में पब्लिक मौजूद रही इसी के चलते असदुद्दीन ओवैसी का उड़न खटोला असमोली विधानसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित करने के लिए हेलीकॉप्टर से रवाना हुए।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स