भूपेंद्र सिंह संवाददाता
संभल: हयूमन केयर चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वाधान में छत्तीसगढ़ मे नक्सलियों द्वारा किए गये हमले में शहीद हुए जवानों के लिए शोक सभा का आयोजन किया गया।
ट्रस्ट के संस्थापक नाज़िश नसीर खांन ने कहा कि आए दिन नक्सली हमारे जवानों पर हमले करते रहते हैं अब नक्सलियों को उन्हीं की भाषा मे जवाब देने के लिए कदम उठाने चाहिए, ताकि आगे नक्सलियों की कोई हिम्मत ना हो सके हम मारे गए लोगों की जिंदगी तो वापस नहीं ला सकते, मगर इस दुख की घड़ी में उनके परिवार के साथ शामिल हो कर उनके दुख को कुछ हद तक कम कर ही सकते हैं यह हमला दिल को दहला देने वाला था। इस हमले में किसी ने अपनी औलाद को और किसी ने अपने भाई को खोया है कई लोगों के घरों के चिराग बुझ गए हैं, शहीदो के परिवार वालों को एक करोड़ मुआवजा व एक सरकारी नौकरी दिए जाने की मांग की।
इस अवसर पर मु ज़ुबैर, नाज़िर खांन, रिज़वान खांन ज़ैन,मु०शाहिद,नाज़िश मियाँ आदि शामिल रहे।