संवाददाता भूपेंद्र सिंह
संभल: भीम आर्मी भारत एकता मिशन व आजाद समाज पार्टी के संस्थापक एड, चंद्रशेखर आजाद उर्फ रावण जी का जन्मदिन बड़ी धूमधाम से मनाया गया। जनपद संभल कार्यालय मोहल्ला लाडम सराय में संपन्न हुआ। जिसमें हमारे मंडल अध्यक्ष एड, रविंद्र कुमार उर्फ टिंकू व जनपद संभल की समस्त भीम आर्मी यूनिट व कार्यकर्ता शामिल है। चंद्रशेखर आजाद जी का जन्मदिन बड़े ही हर्षोल्लास के साथ केक काटकर मनाया गया। एक दूसरे को मिठाई खिलाकर शुभकामना दी एवं बड़े भाई चंद्रशेखर आजाद जी को लंबी उम्र की शुभकामनाएं दी।
इस मौके पर वक्ताओं ने अपने विचार भी रखें जिसमें जिलाध्यक्ष सुधीर कुमार सागर ने कहा कि हमारे आसपा के प्रमुख संस्थापक एडवोकेट चंद्रशेखर आजाद इतनी मेहनत और लगन से गरीबों के साथ अन्याय न्याय दिलाने के लिये दिन रात एक कर रहे हैं। संविधान की रक्षा के लिये लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।किसानों के साथ हो रहे अत्याचारों से मुक्ति दिलाने के लिये इस गूंगी बेहरी सरकार को मुंह तोड़ जवाब दे रहे हैं।किसानों के साथ भीम आर्मी कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी रहेगी।
इस मौके पर राजीव कुमार, विपिन सागर, मोहम्मद नकी, नदीम कुरैशी, संजय, अर्जुन सिंह, राजीव कुमार, रवि कुमार, अनेक सिंह, रंजीत सिंह बाबा, जीतू कुमार, अमरपाल सिंह, सुभाष, शुभम कुमार, आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।