भूपेंद्र सिंह संवाददाता
संभल: अब्बासी वेलफेयर हैल्थ एन्ड एजुकेशनल सोसाइटी की ओर से किया गया सदभावना सम्मान कार्यक्रम का आयोजन हिन्दू मुस्लिम सिख ईसाई
धर्म के गणमान्य व्यक्तियों को किया गया सम्मानित एक ओर जहाँ पूरे देश मे कुछ साम्प्रदायिक ताकते अपना उल्लू सीधा करने में जुटी ओर है धर्म के नाम पर राजनीति करते हुए हिंदुस्तान में भाईचारे को खत्म करने की साजिशें बना रही है वही दूसरी ओर सम्पूर्ण देश को अनेकता में एकता का संदेश देने जुटी अब्बासी सोसाइटी ने हिन्दू मुस्लिम सिख ईसाई आपस मे है भाई भाई के संकल्प के साथ चारों धर्मो के लोगो को एक मंच पर बैठाकर सम्मानित करते समाज मे साम्प्रदायिक सौहार्द का मिसाल पेश की जी हां हम बात कर रहे है उत्तर प्रदेश के जनपद संभल की ओर मौका था अब्बासी सोसाइटी के सदभावना सम्मान कार्यक्रम का जहां अब्बासी सोसाइटी ने आपसी भाईचारे ओर सदभाव की दिशा में कदम उठाते हुए गुरुद्वारा के ज्ञानी किशन सिंह जी चर्च के पादरी केपी सिंह जी जामा मस्जिद के शाही इमाम मौलाना आफताब हुसैन वारसी ओर हिन्दू धर्म के वरिष्ठ समाजसेवी डॉ उमेश चन्द्र सक्सेना को सम्मानित करते हुए जाति धर्म के नाम पर लड़ने वालो की सोच बदलने पर मजूबर किया है ।
सोसाइटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अज़ीम अब्बासी की अध्यक्षता व मिरशाह हुसैन आरिफ के सफल संचालन में अब्बासी वेलफेयर हैल्थ एंड एजुकेशन वेलफेयर सोसाइटी द्वारा शहर के दिल्ली रोड बशीर गार्डन में सदभावना सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसकी शुरुआत स्कूली छात्रा इंशा अज़ीम ने सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा हम बुलबुले है इसकी यह गुलसिताँ हमारा से की कार्यक्रम में सभी धर्मों के धर्मगुरुओं के साथ ही काफी संख्या में शहर के गणमान्य लोग के उपस्थित रहे ओर समाज के सभी वर्गों से आपसी भाईचारे सदभाव को बढ़ाने की अपील की
सदर उपजिलाधिकारी दीपेंद्र यादव ने सोसाइटी के कार्यो की प्रशंसा करते हुए कहाकि सोसाइटी ने इस कार्यक्रम का आयोजन कर जो आपसी सदभाव का सन्देश दिया वो वाकई काबिले तारीफ है ऐसे कार्यक्रमों से समाज मे फैली साम्प्रदायिक बुराइयां दूर होती है और अन्य संगठनों को भी इसी तरह कार्यक्रम करने चाहिये
आज इस मंच पर सभी धर्मों के धर्मगुरुओं को देख कर लग रहा है कि अपना सच्चा ओर अच्छा हिंदुस्तान बेहद खूब सूरत है।
कार्यक्रम में शहर के सभी सम्मानित पत्रकार वर्ग के व्यक्तियों को सजग प्रहरी व एन सीसी कैडेट्स को मेडल देकर समानित किया तो वही सोसाइटी में पिछले छह वर्षो से अपना अमूल्य योगदान देने वाले पदाधिकारियो को उपजिलाधिकारी दीपेंद्र यादव व सदर कोतवाली प्रभारी विकास सक्सेना ने शील्ड व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
इस अवसर नगर पालिका अधिशासी अधिकारी रामपाल सिंह, सदर कोतवाली प्रभारी विकास सक्सेना, थाना नखासा, एस आई प्रबोध कुमार, सिब्ते अली, फरमान हुसेन , फारुख जमाल एड, मोहम्मद सलमान,
रेहान खान, डॉ रशिक अनवर, सुब्हान अहमद, अब्दुल मुत्तलिब , एड डॉ तनवीर हैदर, शुऐब अहमद, नवेद शान, अज़ीम सरवर, मो आलम, वकील अहमद , मुज्जमिल हसन , मो फहीम, मोहतासिम रजा, रिजवान खां, जेन तालिब हुसैन, मो इम्तियाज, मो इम्तियाज , मो आसिफ, शादाब अब्बासी, अतहर उल्ला खान ,व महिला विंग अध्यशा शाजिया खान सहित अनेक अब्बासी वेलफेयर हेल्थ एंड एजुकेशनल सोसाइटी पदाधिकारी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के अंत मे सोसाइटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अज़ीम अब्बासी ने सभी का आभार जताया।