संभल संवाददाता भूपेंद्र सिंह
संभल: एम जी एम पी जी कॉलेज संभल में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा कार्यक्रम अधिकारी डॉ अनुभा गुप्ता के नेतृत्व में आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत कैच द रेन विषय पर पोस्टर प्रतियोगिता तथा हर मन का उत्सव आजादी का अमृत महोत्सव विषय पर एक विचार गोष्ठी आयोजित की गई। जिसमें कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ आबिद हुसैन हैदरी ने की। तथा मुख्य अतिथि के रूप में महाविद्यालय के प्रबंध समिति के वरिष्ठ सदस्य उपजिलाधिकारी माननीय श्री दीपेंद्र यादव जी रहे।

पोस्टर प्रतियोगिता में कुमारी शाजिया, नूरीन, मानसी शेखर, मुस्कान बंसल, निशात आदि छात्र-छात्राओं ने प्रतिभागिता की। श्री दीपेंद्र यादव जी उप जिलाधिकारी संभल ने अपने विचार रखते हुए कहा कि आजादी के लिए हमने बहुत बड़ी कीमत चुकाई है इस आजादी को बनाए रखने के लिए हमें संविधान के लक्ष्य और गांधी जी के दर्शन को अपनाना होगा तभी हम सामाजिक एवं राष्ट्रीय स्तर पर सबल होंगे। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ आबिद हुसैन हैदरी ने बताया कि पराधीन होने के कारण ही हम विदेशी संस्कृति और सभ्यता से बहुत बुरी तरह प्रभावित है आज हमें स्वाधीनता का सही मतलब पता लगाकर अपने कर्तव्यों का पालन कर देश के हित में कार्य करना होगा हमें अपने पूर्वजों की इस विरासत रूप आजादी को सुरक्षित व उन्नति के मार्ग पर अग्रसर रखना है।डॉक्टर अहमद असिस्टेंट प्रोफेसर अंग्रेजी विभाग ने बताया हमारा कर्तव्य है हमें किसी भी राजनीतिक सांस्कृतिक दल के बहकावे में ना आकर राष्ट्र की उन्नति में तन मन से कार्य करें और देश को उन्नति के पथ पर आगे ले जाएं।

ताकि हम एक शक्तिशाली राष्ट्र के रूप में उभर सके। कार्यक्रम अधिकारी डॉ अनुभा गुप्ता ने अपने विचार रखते हुए कहा आज हम आजादी के 75 वीं वर्षगांठ पर उन सभी देशवासियों को याद करते हैं जिन्होंने अपने सारे सुखों को ठोकर मार कर अंग्रेजों से इसलिए लोहा लिया था कि हम हमारे देशवासी सुख चैन व सम्मान के साथ जी सके ।अतः हम सबको उनके द्वारा सोचे आत्मनिर्भर भारत शक्तिशाली भारत स्वावलंबी भारत के सपने को सच करते हुए अपने कर्तव्य परायण भावना का परिचय राष्ट्र के प्रति समर्पित होकर करना चाहिए। बारिश के पानी को बचाकर हम भूमि के जलस्तर को किस तरीके से बढ़ा सकते हैं इस पर भी चर्चा की तथा कल हरियाली तीज के उपलक्ष में छात्राओं ने एक दूसरे के मेहंदी लगाकर हरियाली तीज की बधाई दी ।इस अवसर पर डॉ फहीम अहमद डॉ अजय कुमार डॉ रियाज अनवर ,डॉक्टर दिलदार आदि शिक्षक गण एवं सभी छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।