Breaking Newsउतरप्रदेशसम्भल

संभल समाचार : 47वां सैफ़ी दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया

संभल समाचार : सैफ़ी एजुकेशन वेलफेयर सोसाइटी के तत्वावधान में 47वां सैफ़ी दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया जिसमें सैफ़ी बिरादरी के लोगो ने शिरकत की एवं मुस्लिम समाज विशेषकर सैफ़ी समाज की बेहतरी कके लिए रूप रेखा तैयार की गई। कार्यक्रम में मुख्य अथिति चेयरमैन सुन्नी वक़्फ़ बोर्ड, उत्तराखंड एवं चेयरमैन नगर पालिका परिषद, रामनगर तथा विशिष्ट अतिथि मुहम्मद मुस्लिम सैफ़ी, सैफ़ी पोस्ट न्यूज़पेपर, दिल्ली रहे।

संभल समाचार : 47वां सैफ़ी दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया

कार्यक्रम की शुरुआत हाफिज एहतेशाम ने तिलावत ए कुरान से की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कलीम सैफ़ी ने शिक्षा की बहुत जरूरत है, बग़ैर शिक्षा के कोई भी कौम आगे नहीं बढ़ सकती। शाहिद हुसैन सैफ़ी, प्रिंसिंपल जैड यू कॉलेज ने तालीम की एहमियत बताते हुए कहा हमें शासन और प्रशासन दोनो में अपनी भागीदारी देनी पड़ेगी तभी हम कामयाबी हासिल कर सकते हैं।
ज़ीशान सैफ़ी ने कहा कि जिस कौम की शुरुआत ही इल्म से हुई हो आज तालीम में सबसे पीछे है, इसलिए हमें तालीम पर तवज्जो देनी चाहिए।
मुस्लिम सैफ़ी ने अपने खिताब में कहा कि सराय तरीन में जिस तरह सैफ़ी बिरादरी ने तालीमी इदारे खोले हैं, वो वाक़ई तारीफ के काबिल है, हमें सभी जगह ऐसे ही काम करने होंगे ताकि कौम आगे बढ़ सके।

हाजी अकरम सैफ़ी ने संबोधित करते हुए कहा कि इंसान को ईमानदार होना चाहिए, अल्लाह अपने आप ही सफलताओ के रास्ते बना देता है। उन्होंने सैफ़ी बिरादरी से अपील की कि हमें फ़िज़ूलख़र्ची न करके हमें शिक्षा के क्षेत्र में काम करना चाहिये।
कार्यक्रम का संचालन ताहिर सलामी एवं कलीम अशरफ सलामी ने संयुक्त रूप से किया तथा अध्यक्षता डॉ महमूद हसन सेफी ने की।मुहम्मद शारिक जीलानी ने सभी मेहमानो का आभार व्यक्त किया।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से मुहम्मद शारिक जीलानी, हाफिज मुहम्मद एहतेशाम,उवैस सैफ़ी,डॉ तौफ़ीक़ सैफ़ी,नूरुद्दीन सैफ़ी,हाजी यूनस,सैफ़ी,जबीब सैफ़ी,मास्टर फैज़ान सैफ़ी, साबिर सैफ़ी,शफ़ीक़ सैफ़ी, नदीम सैफी,आलम,नूर हसन आदि समेत काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स