Breaking Newsउतरप्रदेशसम्भल

Sambhal News: 16 फरवरी को वसंत पंचमी पर्व पर वसंतोत्सव मनाया जायेगा

भूपेंद्र सिंह संवाददाता

सम्भल: सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता समिति उत्तर प्रदेश की बैठक में स्वरोजगार से जोड़ने व स्वालंवी बनाने के लिए 120 युवाओं को हस्त-शिल्प का निःशुल्क प्रशिक्षण देने व 16 फरवरी को वसंतोत्सव बनाने का निर्णय लिया गया।
समिति के क्षेत्रीय कार्यालय मौहल्ला जगत में सम्पन्न हुई सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता समिति की बैठक में कार्यो की समीक्षा करते हुए प्रदेशाध्यक्ष हरद्वारी लाल गौतम व प्रदेश महासचिव कुसुम ने बताया कि 16 फरवरी को वसंत पंचमी पर्व पर वसंतोत्सव मनाया जायेगा।जिसकी जिम्मेदारी नाहिद रजा,अनम परवीन,हिना मंसूरी व चिंकी दिवाकर को दी गई। जबकि समिति द्वारा संचालित श्रीमती नन्ही देवी रामस्वरूप व्यवसायिक प्रशिक्षण केन्द्र में एक मई से सिलाई कढ़ाई,बुनाई, मेहंदी,व्यूटी पार्लर समेत एक दर्जन ट्रेडों में प्रवेश प्रारंभ होंगे। सभी प्रवेश और प्रशिक्षण निःशुल्क दिया जाएगा। जिसकी कक्षाएं 15 मई से शुरू होगी। जिसकी व्यवस्था के लिए सात सदस्यीय एक समिति गठित की
गई है जिसका सदस्य समिति के संरक्षक व सलाहकार डॉ यू सी सक्सैना, डॉ आनन्द कुमार सिंह, डॉ ए एच रजा, डॉ संजीव सरन गुप्ता, डॉ शहजाद आलम, इंजीनियर सलमान अख्तर व केसर नवाज़ को वनाया गया है। इनके अनुमोदन के बाद ही 6 का निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा।
समिति की महाप्रबंधक व परीक्षा सचिव रूबी ने बताया कि कि वर्ष 2021 की सभी परीक्षाएं समय पर होगी। जिसका प्रभारी प्रदेश उपाध्यक्ष नाहिद रजा को मनाया गया जबकि जिसके प्रश्नपत्र बनाने के लिए प्रबन्धक रजनी कांता चौहान के नेतृत्व में एक परीक्षा समिति गठित की गई है। जिसका सदस्य सारा सक्सैना, आयुषी सिंह, विदुषी सिंह,मन्जू सक्सैना, मीनाक्षी, डॉ नितिन दालभ, सुशील कुमार भगत जी,डॉ मौ शावेज़, डॉ मौ इरफ़ान, डॉ राजवीर सिंह को बनाया गया।
इसके साथ ही समिति के स्मृति पत्र व नियमावली में संशोधन किया जायेगा। निबन्ध प्रतियोगिता के शीर्षक तैयार करने के लिए उपासना शर्मा व साक्षी शर्मा के नेतृत्व में एक उपसमिति गठित की गई।
बैठक में डॉ ए एच रजा,नाहिद रजा, रजनी कांता चौहान, चिंकी दिवाकर, उपासना शर्मा, मन्जू सक्सैना,अनम परवीन,हिना मंसूरी, साक्षी शर्मा, रूबी, कुसुम आदि ने भाग लिया जायेगा।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स