गुलाब चन्द्र गौतम । जनपद प्रतापगढ़ मे आज समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं का हुआ सम्मान समारोह। सगरा सुंदरपुर प्रतापगढ़, मोहनगंज के समीप नवनिर्वाचित विधानसभा पदाधिकारियों के सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी के नेता संजय पांडेय ने कहा कि उनके पूज्य पिता स्वर्गीय राजाराम ने एक सपना देखा था ।

विश्वनाथगंज के विकास का, किंतु आज जिन लोगों ने हाथ में विधानसभा की बागडोर ली उसकी हालत सब देख रहे हैं। ना तो सड़कें ठीक हैं न क्षेत्र में कोई विकास हो रहा है। श्री पाण्डेय ने कहा कि सफेदपोश अपना गुनाह छुपाने के लिए एनकाउंटर को हथियार बना रहे हैं। इससे पहले विधानसभा अध्यक्ष राजकुमार यादव एवं उनकी पूरी टीम को माला पहनाकर सपा नेता संजय पांडेय एवं जिला अध्यक्ष छविनाथ यादव ने सम्मानित किया।

सम्मान समारोह में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ लोगों ने सहभागिता की। जिलाध्यक्ष छविनाथ यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी के प्रत्येक कार्यकर्ता को बूथ तक की लड़ाई लड़नी होगी। राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाया जाएगा। इस अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष भैया राम पटेल, अनीश खान, गुलफाम हसन, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के मोहम्मद इरशाद, जिला कार्यकारिणी सदस्य विकास खंडेलवाल, सुभाष पांडेय सहित दर्जनों कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी मौजूद रहे।