Breaking Newsआगराई-पेपरउतरप्रदेश
बाबू जगजीवन राम जयंती पर मिलेगा समाज रत्न सम्मान

संवाददाता प्रताप सिंह आजाद
आगरा समाचार । दलितों के महानायक रहे स्वतंत्रता संग्राम के पुरोधा पूर्व उप प्रधानमंत्री युगपुरुष बाबू जगजीवन राम जी की 116 वीं जन्म जयंती पर एक भव्य समारोह ताजगंज आगरा स्थित बाबू जगजीवन राम पार्क मे आगामी 5 अप्रैल को सुबह 9:00 बजे मनाया जाएगा ।
समिति के महामंत्री रूपसिंह सोनी के अनुसार इस अवसर पर हर वर्ष की भांति विभिन्न क्षेत्रों में जाटव समाज का नाम रोशन करने वाले समाज बंधु को बाबू जगजीवन राम स्मृति समाज रत्न पुरस्कार से सम्मानित कर नागरिक अभिनंदन किया जाएगा।
रूपसिंह सोनी ने उक्त पुरस्कार के योग्य समाज बंधुओं के नाम संपूर्ण विवरण और फोटो के साथ 25 मार्च तक अपना विवरण समिति के प्रधान कार्यालय – बाबू जगजीवन राम पार्क, पुस्तकालय, होटल हावर्ड प्लाजा के सामने, फतेहाबाद रोड, ताजगंज आगरा।