Bihar News | Hajipur, Vaishali
कृषि विज्ञान केंद्र हरिहरपुर, वैशाली में 77वां गणतंत्र दिवस समारोह पूरे हर्षोल्लास एवं देशभक्ति के वातावरण में मनाया गया। इस अवसर पर वरीय वैज्ञानिक एवं प्रधान डॉ. अनिल कुमार सिंह द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया तथा देश के वीर सपूतों को नमन किया गया।

समारोह के दौरान वैशाली जिले के 16 प्रखंडों से चयनित 16 किसानों को कृषि के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। सम्मानित किसानों में –
अरविंद कुमार (महनार) – खाद्यान्न उत्पादन,
गुरुचरण भगत (गोरौल) – फसल उत्पादन,
शंकर प्रसाद सिंह (बिदुपुर) – बागवानी,
अमरजीत राय (राघोपुर) – केला उत्पादन,
इंदु देवी (देसरी) – मशरूम उत्पादन एवं पोषण वाटिका,
सुनील कुमार (राजापाकर) – कृषि नवाचार,
अमृता देवी (जंदाहा) – जैविक खेती,
रामचंद्र पंडित (देसरी) – फसल एवं सब्जी उत्पादन,
चंदन शर्मा (पातेपुर) – सब्जी उत्पादन,
राजन कुमार (हाजीपुर) – सब्जी उत्पादन,
रामकिशोर सिंह (वैशाली) – खाद्यान्न उत्पादन,
जयकुमार सिंह (बेलसर) – पपीता की खेती,
मुकेश कुमार (भगवानपुर) – बागवानी
सहित अन्य किसानों को उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए सम्मानित किया गया।

इस पावन अवसर को कुमारी नम्रता, डॉ. कविता वर्मा (वैज्ञानिक – गृह विज्ञान), डॉ. जोना दखो (वैज्ञानिक – उद्यान), इशिता सिंह, ऋचा श्रीवास्तव, रवि कुमार, रमाकांत, रवि रंजन, सोनू, दीपक एवं मोहित सहित केंद्र के सभी कर्मियों ने हर्षोल्लास के साथ मनाया।